बिहार डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 22 के लिए डेंजरस डांस कंपनी में हुआ ऑडिशन… प्रतिभागियों ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा: मास्टर सुमित
बिहार डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 22 के लिए डेंजरस डांस कंपनी में हुआ ऑडिशन… प्रतिभागियों ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा: मास्टर सुमित
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज रविवार 07/08/2022 को बिहार डांस एसोसिएशन द्वारा बिहार डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप – 2022 का खगड़िया ऑडिशन शहर के डेंजरस डांस कंपनी में लिया गया।
बताया गया है कि ऑडिशन में बढ़ – चढ़कर प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें से अगले राउंड के लिए लगभग 10 बच्चों का चयन किया गया।
निर्णायक मंडल के रूप में मुजफ्फरपुर शहर के बिहार डांस एसोसिएशन के फाउंडर सन्नी एडवर्ड मौजूद थे ।
मौके पर बिहार डांस एसोसिएशन के खगड़िया सिटी प्रेसिडेंट मास्टर सुमित और बेगूसराय के सिटी सेक्रेटरी गुड्डू गाहोल और सहरसा सिटी प्रेसीडेंट रौशन डिक्यूज सहित अन्य मेंबर्स मौजूद रहे।
बता दे किबिहार डांस एसोसिएशन के नाम से एक कम्यूनिटी बना कर पिछले 8 वर्षो से बिहार के हर छोटे – बड़े शहरों में कला के क्षेत्र में कलाकार को हमेशा प्रमोट करने का हमेशा प्रयास में रहती है और जिसमें बिहार के हर जिले के प्रतिभागी को लेकर राज्य स्तर डांस टूर्नामेंट करवाती है व राष्ट्रीय स्तर अंतर्राष्ट्रीय स्तर डांस चैंपियनशिप टूर्नामेंट भेजने का काम करती है। इनके फाउंडर सन्नी एडवर्ड,और उनकी टीम हमेशा बिहार में कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने में हमेशा प्रयास में रहती है जिनमे पटना से विशाल व विजय यादव जी, गोपालगंज से रिश्ता पांडे, बेतिया से श्वेत शरण, समस्तीपुर से बादल, खगड़िया से सुमित, गया से गौतम कुमार गोलू, जहानाबाद से प्रिंस बेगूसराय से सुभाष। अन्य हर जिले से लोग शामिल है ।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक