अशोक सहनी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जमुई की टीम रही विजेता …  विजेता टीम के खिलाड़ियों को सांसद कैसर ने ट्राफी और पुरस्कार से किया सम्मानित: संजय खंडेलिया

अशोक सहनी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जमुई की टीम रही विजेता …  विजेता टीम के खिलाड़ियों को सांसद कैसर ने ट्राफी और पुरस्कार से किया सम्मानित: संजय खंडेलियाअशोक सहनी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जमुई की टीम रही विजेता ...  विजेता टीम के खिलाड़ियों को सांसद कैसर ने ट्राफी और पुरस्कार से किया सम्मानित: संजय खंडेलिया

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ यूथ फाउंडेशन खगड़िया के तत्वाधान में आयोजित अशोक सहनी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 का फाइनल ग्रैंड फिनाले जेएनकेटी ग्राउंड में जमुई और बेगूसराय की टीम के बीच खेला गया।
मालूम हो की जमुई की टीम 4 रनों से विजई रही। जमुई कुल 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 176 रन का लक्ष्य बना सकी। जिसमे सर्वाधिक स्कोर संदीप रावत ने 43 रन और युवराज नाबाद 35 रन बनाया।वही बेगूसराय कि और से गेंदबाजी में गेंदबाज गौतम कुमार अजिंक्य वत्स 2 विकेट और अभिषेक , सुमित ने 1 1 विकेट लेकर खेल को रोमांचक बनाया।अशोक सहनी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जमुई की टीम रही विजेता ...  विजेता टीम के खिलाड़ियों को सांसद कैसर ने ट्राफी और पुरस्कार से किया सम्मानित: संजय खंडेलिया
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेगूसराय कि टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना सकी । बेगूसराय की ओर से आदित्य ने 50 रन , राजा विशाल ने 42 रन और नाबाद गुलशन ने 41 रन का योगदान दिया।जमुई के गेंदबाज मयंक मेहता ,मोना ने 2 2 विकेट लिए।
इस तरह से जमुई की टीम ने 4 रन से मैच जीत ली। ग्रैंड फिनाले के मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने विजेता, उपविजेता, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी सभी प्रतिभागियों को अपने कर कमलों से दिया। यूथ फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक संजय खंडेलिया ने अपने संबोधन में दोनों टीमों को बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि अशोक सहनी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट इस वर्ष की भांति हर वर्ष आयोजित किया जाएगा। यूथ फाउंडेशन का यह प्रयास रहेगा कि अगले वर्ष बिहार के अन्य जिलों की टीमें भी इस टूर्नामेंट में भाग ले सकें। साथ ही उन्होंने आने वाले समय में स्वर्गीय अशोक सहनी की प्रतिमा स्थापित करने का यूथ फाउंडेशन के निर्णय की घोषणा मंच की।साथ ही साथ उन्होंने माननीय सांसद से आग्रह किया की अपने सांसद निधि से स्वर्गीय अशोक साहनी के स्मृति में अशोक साहनी स्मृति भवन के निर्माण कार्य कराने का महत्वपूर्ण निर्णय लें।कार्यक्रम में मौजूद सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल शौर्य, लोजपा जिलाध्यक्ष मोहम्मद मासूम, दलित सेना जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पासवान, स्वर्गीय अशोक सहनी कि धर्मपत्नी शिवानी देवी सहित अन्य अतिथियों ने दोनों टीमों को बधाई देते हुए इस आयोजन के लिए यूथ फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया। विजेता टीम को भारत ट्रेडिंग कंपनी के मधुकर खंडेलिया द्वारा ₹11000 का तथा उपविजेता टीम को सुहागन ज्वेलर्स के अविनाश सोनी के द्वारा ₹5500 का नगद पुरस्कार भी दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज को सनी जेम्स एंड ज्वेलरी के सनी कुमार द्वारा ₹1000 का पुरस्कार दिया गया।सभी खिलाड़ियों को सम्मानित करते वक्त अपने संबोधन में खगरिया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने स्वर्गीय अशोक सहनी के नाम पर अपनी सांसद निधि से स्वर्गीय अशोक साहनी स्मृति सदन के निर्माण कराने की घोषणा की। उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बार-बार होने चाहिए ताकि युवाओं में छिपी प्रतिभा को अवसर मिल सके, आज के युवा खेल के माध्यम से भी अपना कैरियर चुन सके।
कार्यक्रम में यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रमोद शाह,उपाध्यक्ष अमित सोनी, राकेश पासवान, महामंत्री पुरुषोत्तम कुमार, मंत्री सानू जोशी, खेल संयोजक देवराज कुमार, रवि अग्रवाल,हर्ष केडिया, अंकित कुमार, सोमनाथ कुमार, संतोष कुमार, मृत्युंजय कुमार गोलू, मयंक बजाज,विश्वजीत सहनी, मोहम्मद एजाज,टीम खंडेलिया के कुलदीप आनंद,विहिप नेता नीलकमल दिवाकर, भाजपा जिला महामंत्री रवि सिंह राजपूत, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में विशेष तौर पर खगड़िया क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष अनिल कुमार यादव एवं पूर्व के उपाध्यक्ष राजीव कांत वर्मा जी उपस्थित रहे।टूर्नामेंट के कॉमेंटेटर पीएन शेखर नेअपनी लच्छेदार भाषा से समूह को बांधकर रखा।मैच के मुख्य निर्णायक मनोहर कुमार और बिनोद झा थे वही स्कोरर संदीप कुमार राज,योगेश एवम वशिष्ठ थे।

नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close