समारोह आयोजित कर नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव गुप्ता एवं नगर प्रबंधक राजीव झा को सम्मानपूर्वक दी गई विदाई …
खगड़िया नप की ओर से समारोह आयोजित कर नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव गुप्ता एवं नगर प्रबंधक राजीव झा को सम्मानपूर्वक दी गई विदाई …
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज 04.07.2022 को नगर परिषद खगड़िया के नारायण मंडल सभागार में नगर परिषद के निर्वतमान नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता एवं नगर प्रबंधक राजीव कुमार झा का विदाई समारोह का आयोजन किया गया और नये कार्यपालक पदाधिकारी रणवीर कुमार का स्वागत किया गया।
विदाई समारोह का अध्यक्षता पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने और मंच संचालन नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल ने किया।
पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि राजीव कुमार गुप्ता का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा है।जबकि इनका नगर परिषद खगड़िया में इनका पहला पोस्टिंग था कहीं से कोई अनुभव नहीं था नगर परिषद के बोर्ड के निर्णय और नगर सभापति ,वार्ड पार्षद के मार्गदर्शन एवं समन्वय बनाकर नगर परिषद खगड़िया में साफ-सफाई ,विकास कार्य और सौंदर्यीकरण कार्य को हरसंभव करने का प्रयास किया।कोविड और बरसात के समय मे इन्होंने लगातार शहर में स्वयं मोनिटरिंग कर जनहित में कार्य करते रहे।
नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल ने कहा कि इनके साथ बोर्ड में तीन वर्ष से अधिक समय तक कार्य करने का मौका मिला नगर के विकास एवं हमलोगों से सहयोग किये और सहयोग लिये इनका कार्यकाल निर्विवाद रहा ।
नगर पार्षद रणवीर कुमार ने कहा कि नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता एक पहला पोस्टिंग रहने के बावजूद अपने कार्यकाल को कुशलतापूर्वक कार्य का निर्वहन किया। हमलोगों ने जनसमस्या से जुड़ा जो भी कहे वे उन समस्याओं का निदान किया।
नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि मेरा यह पहला पोस्टिंग था कार्य करने का कोई अनुभव नहीं था नगर परिषद के बोर्ड से काफी कुछ सीखने का मौका मिला और नगर परिषद के विकास कार्य को मुकाम तक पहुचाने में नगर सभपति और वार्ड पार्षद का सहयोग मिला। खगड़िया के जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष से सीखने का मौका मिला और उनका मार्गदर्शन मिलता रहा।नगर परिषद खगड़िया से मुझे जो भी सीखने को मिला निश्चित रूप से मैं जहाँ जा रहा हूँ वहाँ के विकास कार्य करने में काफी सहयोग मिलेगा।
मौके पर नगर पार्षद हेमा भारती, जितेंद्र गुप्ता, नितिन कुमार चुन्नू, कुंजबिहारी पासवान, हंसराज कुमार,राजेश कुमार, कनीय अभियंता रौशन कुमार,प्रधान सहायक जितेंद्र कुमार, स्थापना सहायक अमरनाथ झा, सहायक विकास कुमार,गगन कुमार,संजीव कुमार,विक्की कुमार,आशीष कुमार सहित सभी कार्यालयकर्मी मौजूद थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक