राजद के दर्जनों नेता व कार्यकर्ताओं ने लोकप्रिय सीएम नीतीश कुमार के कार्यों से प्रभावित होकर जदयू का दामन थामा: बबलू मंडल
राजद के दर्जनों नेता व कार्यकर्ताओं ने लोकप्रिय सीएम नीतीश कुमार के कार्यों से प्रभावित होकर जदयू का दामन थामा: बबलू मंडल
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 03 जूलाई 2022 सदर प्रखण्ड के जहांगीरा पंचायत अंतर्गत ग्राम रमुनियां में जदयू का भव्य मिलन समारोह आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल ने की तथा मंच संचालन पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पूर्व जिला पार्षद् योगेन्द्र सिंह ने किया। ग्रामिणों के द्वारा आगत अतिथियों का अंग वस्त्र, बुके भेंट कर एवं माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया।मिलन समारोह में रमुनियां निवासी सेवानिवृत शिक्षक शनिचर सदा सहित पचपन राजद के नेताओं ने लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कार्यों से प्रभावित होकर जिला अध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल के समक्ष जनता दल यूनाइटेड में शामिल हुए।पार्टी में शामिल सभी नेताओं को जदयू के जिला अध्यक्ष व अन्य उपस्थित पदाधिकारियों ने पार्टी के प्रतीक चिह्नयुक्त अंग वस्त्र व माला पहनाकर भव्य स्वागत अभिनन्दन किया।
समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल ने कहा कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में न्याय के साथ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक विकास की रोशनी पहुंचाने का काम किया जा रहा है।नीतीश कुमार जी ने बदनाम और बदहाल बिहार को फिर से प्रतिष्ठा बढ़ाने का काम किये हैं।इनके कार्यों से प्रभावित हो कर आज दर्जनों राजद के नेताओं ने पार्टी में शामिल हुए हैं इससे जदयू काफी मजबूत होगी।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के मुखिया नीतीश कुमार जी ने महादलित परिवारों को टोला सेवक व विकास मित्र के पद पर बहाल करने के साथ-साथ तीन डिसमिल जमीन, रेडियो देने सहित सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक रूप से आगे बढ़ाने का काम किये हैं ।
श्री मंडल ने आश्वासन देते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर पर्चाधारी अनुसूचित जाति के परिवारों को हम जमीन पैमाइश कराकर जमीन पर दखल दहानी दिलाने का काम करेंगे।इसके अलावे अन्य जो भी समस्याएं हैं उसका समाधान कराने का हर संभव प्रयास करेंगे।उन्होंने कहा कि जिन लोगों को बिहार सरकार के मंत्रियों से काम है वे हमसे तथा पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष से अनुशंसा अनिवार्य रूप से करा कर मंगलवार, बुधवार, गुरूवार एवं शुक्रवार को पटना स्थित जदयू के कार्यालय में मिल सकते हैं।
मिलन समारोह को जदयू की प्रदेश महासचिव साधना देवी सदा, प्रदेश सचिव नीलम वर्मा, दीपक सिन्हा, अमित कुमार पप्पू यादव, जिला उपाध्यक्ष पंकज पटेल, सुनील कुमार मुखिया,चन्दन कुमारी, निर्मला कुमारी, जिला महासचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, उमेश सिंह पटेल, रामविलाश महतों, सुनील कुमार सिंह, अजय मंडल, मनोज कुमार सिंह, युवा जदयू के जिला अध्यक्ष नीतीश सिंह पटेल,राजीव कुमार राजू गुप्ता, जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव कमल पटेल, मानसी प्रखण्ड के अध्यक्ष राजनीतिक प्रसाद सिंह, खगड़िया प्रखण्ड अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह, अलौली प्रखण्ड के अध्यक्ष लोहा सिंह मुखिया, युवा जदयू के नेता मनीष कुमार, अनमोल यादव, जयप्रकाश वर्मा, शनिचर सदा,मदन सदा, महेश सदा,मनोज सिंह ने संबोधित किया।
इस अवसर पर सरोज सदा,रेणू देवी, ज्योति देवी, पप्पू सदा,नरेन्द्र सदा,बिरंची सदा,पंकज सदा,चन्दन सदा,अनिल सदा,अशोक सदा,प्रीतम कुमार, गोपाल सदा,अशर्फी महतों, अशोक महतों,बब्लू महतों, विजय सदा,बाल्मीकि सदा,वकिल सदा,संजय सदा व सुवोध सदा सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जदयू की सदस्यता ग्रहण किया ।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक