5 जुलाई को हाजीपुर में… पद्मभूषण रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा का सांसद चिराग पासवान करेंगे अनावरण : शिवराज यादव
5 जुलाई को हाजीपुर में… पद्मभूषण रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा का सांसद चिराग पासवान करेंगे अनावरण : शिवराज यादव…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज रविवार 3 जुलाई को स्थानीय बलुआही स्थित लोजपा रा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने कहा कि आगामी 5 जुलाई को पदम भूषण स्व रामविलास पासवान जी जयन्ती के अवसर पर उनके कर्म भूमि संसदीय क्षेत्र हाजीपुर मे परिसदन के सामने बाबा चौहरमल स्थान के पास आदमकद प्रतिमा का अनावरण लोजपा रा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान जी के द्वारा किया जाएगा । उन्होंने कहा कि स्व रामविलास पासवान जी का देश कि राजनीति से अविस्मरणीय योगदान रहा है, पच्चास वर्षों से अधिक एक लम्बे सफल और बेदाग राजनीतिक जीवन के फलस्वरूप उन्हें भारत सरकार द्वारा पदम भूषण से भी सम्मानित किया गया था। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी के निर्णय अनुसार बिहार के प्रत्येक जिले एवं पंचायत में उनके स्मृति में प्रतिमा स्थापित किया जाएगा। जिसकी शुरुआत हाजीपुर से किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम में खगड़िया से हजारों की संख्या के कार्यकर्ता एवं समर्थन हाजीपुर जाएंगे।प्रेस वार्ता के दौरान बिहार प्रदेश सचिव रतन पासवान, जिला प्रधानमहासचिव शम्मी पासवान, जिला महासचिव सरुण पासवान, जिला सचिव उमेश पासवान, मनीष कुमार उर्फ बौआ जी, सदर प्रखंड अध्यक्ष रोशन पासवान सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक