खगड़िया: रानीसकरपुरा पंचायत के वार्ड एक में वार्ड सचिव चयन में गड़बड़ी का मामला हुआ उजागर …कार्रवाई का अनुरोध
रानीसकरपुरा पंचायत के वार्ड एक में वार्ड सचिव चयन में गड़बड़ी का मामला हुआ उजागर …कार्रवाई का अनुरोध…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ सदर प्रखण्ड के रानीसकरपुरा पंचायत अंतर्गत वार्ड नं 01 में गत 19 मई 2022 को पंचायत सचिव, प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक एवं स्थानीय वार्ड सदस्य मिलकर वार्ड सदस्य संगीता देवी पति धर्मेन्द्र पासवान के दरवाजे पर सरकारी चयन प्रक्रिया को धता बताकर गुप-चुप तरीके से वार्ड सचिव के पद पर राहुल कुमार को चयन कर लिया गया।उक्त बातें चयन प्रक्रिया के विरूद्ध वार्ड सचिव के पद पर चयन की लिखित शिकायत के रूप में आवेदन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी खगड़िया एवं जिला पदाधिकारी खगड़िया को देने के उपरांत आवेदन की प्रति पत्रकारों को देते हुए रानीसकरपुरा पंचायत के वार्ड नं 01 खनुआं टोला निवासी संतोष कुमार तथा विनोद पासवान ने कही।
इन्होने पत्र में चयन करने वाले सरकारी कर्मचारी एवं संबंधित वार्ड सदस्य पर वार्ड भर में बिना ढ़ोलहा दिये अथवा मौखिक रूप से सूचना दिये बिना व वार्ड सभा आयोजित किये बिना वार्ड सदस्य संगीता देवी पति धर्मेन्द्र पासवान के दरवाजे पर गुप्त रुप से वार्ड सचिव के पद पर राहुल कुमार का चयन करने का आरोप लगाया। इस बाबत जानकारी मिलने पर जब वार्ड सदस्य संगीता देवी के कर्ताधर्ता पति धर्मेन्द्र पासवान से मोबाईल पर बात किया गया तो वे बोले कि इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।आगे यह भी बोले कि ” सूचना नैंय मिललै, सूचना के देलकै हम कहाँ लिख के देलिये, ऐलैय सब तुरंत बैठलैय तेय हम केकरा बोलथिऐरे—- अखनी कहैयलेय ऐल्हो चुल्ही चढ़ाय केय—- विरोध करैलेय दरवार खुलल छैय जेकरा तकलीफ छैय केय सकै छै —” इस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।उक्त आवेदकों ने सरकारी नियम विरुद्ध वार्ड सचिव के पद पर राहुल कुमार का किये गये चयन को निरस्त करने की मांग प्रखण्ड विकास पदाधिकारी खगड़िया एवं जिला पदाधिकारी खगड़िया से की है।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक