St. MARY’S SCHOOL में दक्षिण भारत के योग्य शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा अध्यापन से बच्चों का सर्वांगीण विकास दिखता है … Admission is going on: …BIJU MATHEW,Director

St. MARY’S SCHOOL में दक्षिण भारत के योग्य शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा अध्यापन से बच्चों का सर्वांगीण विकास दिखता है … Admission is G oing on  …BIJU MATHEW,Director…St. MARY'S SCHOOL

खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ जिले में स्थापित स्थापित अनेक प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं की बाढ़ आ गई है, जिले के अभिभावकों के सामने अपने बच्चों के नामांकन हेतु शैक्षणिक संस्थाओं का चुनाव करना एक बड़ी समस्या बनकर खड़ी है। लेकिन दक्षिण भारत के अनुभवी व योग्य शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा थाना रोड, लक्ष्मी सिनेमा समीप व पुराना रोज बर्ड स्कूल भवन में स्थापित व संचालित  St. MARY’S SCHOOL की पहचान अलग है, जहां छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास व मजबूत शैक्षणिक योग्यता पिरोने की कला देखी जा रही है। सूत्रों का कहना है कि प्रचार प्रसार के इस युग में संत मैरी स्कूल बच्चों की सफलता और शैक्षणिक गुणवत्ता पर फोकस करने में सफल होता दिख रहा है।
बताया गया है कि कोविड-19 के दौरान उक्त विद्यालय द्वारा अभिभावकों को बच्चों की फीस के लिए कभी दबाव या मानसिक तनाव पैदा करने का का प्रयास नहीं किया है, इससे जिलेवासियों को विद्यालय के प्रति अपार सहानुभूति मिली है।
St. MARY’S SCHOOL के Director BIJU MATHEW, प्रिंसिपल SHIJU VARGHESE तथा प्रबंधक डीके सिंह व विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि वर्ग नर्सरी से दशम तक की मान्यता हेतु CBSE संस्थान अंतर्गत प्रक्रियाधीन है।
विद्यालय प्रबंधक डी.के. सिंह ने बताया कि उक्त विद्यालय में शैक्षणिक स्तर को कायम रखते हुए कंप्यूटर एजुकेशन व स्मार्ट क्लासेस की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है, इतना ही नहीं विद्यालय का पूरा परिसर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है। बच्चों के लिए खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा ग्रुप डिस्कशन, निबंध प्रतियोगिता, क्विज इत्यादि के जरिए बच्चों के मानसिक, शारीरिक व नैतिक विकास का बीजारोपण किया जाता है।
विद्यालय के प्रिंसिपल SHIJU VARGHESE ने प्रामाणिक रूप में प्रेस को धरातल पर दिखाया कि पढ़ाई में कमजोर छात्र छात्राओं के लिए विशेष अध्यापन की व्यवस्था की गई है।
विद्यालय प्रबंधक डीके सिंह ने शालीनता पूर्वक कहा कि खगड़िया में *St. MARY’S SCHOOL* की स्थापना का उद्देश्य शिक्षा जगत में क्रांति लाना है, जबकि धन अर्जित करने की लालसा नहीं है। खगड़िया के छात्र-छात्राओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, यदि हमारे बच्चों की शैक्षणिक परवरिश अच्छी हो तो हमारे बच्चे भी यूपीएससी, बीपीएससी, मेडिकल, इंजीनियरिंग और सैन्य सेवाओं में अधिकारी बनकर देश की सेवा करेंगे।
जिलेवासियों के विश्वास का प्रतिफल यह है कि वर्ष 2016 में स्थापित उक्त विद्यालय में लगभग 400 बच्चों का अध्यापन किया जा रहा है। अंत में प्रबंधक ने कहा कि विद्यालय में एडमिशन निर्धारित नियमों व सिद्धांतों के आधार पर किया जा रहा है, जिसके लिए किसी प्रकार की पैरवी की आवश्यकता नहीं है। स्कूल प्रबंधन द्वारा हेल्पलाइन नंबर 7004792314 – 7717779021- 9308289401 जारी किया गया है।

 

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

Live Share Market

Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u602110807/domains/koshiexpressnews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 346

Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u602110807/domains/koshiexpressnews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 346

Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u602110807/domains/koshiexpressnews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 75

Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u602110807/domains/koshiexpressnews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 346

Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u602110807/domains/koshiexpressnews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 75

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u602110807/domains/koshiexpressnews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 346

Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u602110807/domains/koshiexpressnews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 346

Related Articles

Back to top button
Close
Close