लोजपा का 21वां स्थापना दिवस समारोह 28 नवम्वर 2021 को… जिले से हजारों समर्पित कार्यकर्ता इस समारोह में शामिल होकर इतिहास रचेंगे: शिवराज यादव
लोजपा का 21वां स्थापना दिवस समारोह 28 नवम्वर 2021 को... जिले से हजारों समर्पित कार्यकर्ता इस समारोह में शामिल होकर इतिहास रचेंगे: शिवराज यादव.. खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 23-11-2021 को खगड़िया जिला लोजपा (रामविलास )कार्यकर्ताओं की बैठक बलुआही स्थित लोजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष शिवराज यादव की अध्यक्षता में आहूत हुई। बैठक का संचालन लोजपा नेता रतन पासवान ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 28 नवम्वर 2021 को लोजपा का 21वां स्थापना दिवस समारोह पटना के बापू सभागार में मनाया जा रहा है तथा स्व रामविलास पासवान साहब को मरणोपरांत भारत सरकार द्वारा पदम् भूषण से सम्मानित होने की खुशी में इस समारोह में खगड़िया जिले से भारी संख्या में कार्यकर्ता पटना जाएंगे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने कहा कि खगड़िया जिला हमेशा लोजपा का गढ़ रहा है और इस कार्यक्रम में भी जिले से मजबूत भागीदारी होगी, इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने आगे बताया कि लगभग दो हजार कार्यकर्ता खगड़िया से पटना जाएंगे।
लोजपा नेता रतन पासवान ने कहा कि आदरणीय चिराग पासवान जी ने पार्टी का 21वां स्थापना दिवस समारोह मना कर साबित कर दिया कि स्व रामविलास पासवान साहब की विचारधारा को चिराग पासवान जी एवं लोजपा रामविलास के साथ ही ह,ै अब बिहार की जनता को कोई दिग्भ्रमित नहीं कर सकता।
वहीं प्रधान महासचिव शम्मी पासवान ने कहा कि स्थापना दिवस में इतनी संख्या में कार्यकर्ता की भीड़ होगी कि विरोधियो का हौसला पस्त हो जाएगा।
उक्त बैठक में जिला उपाध्यक्ष विधानन्द पासवान, जिला प्रवक्ता मनीष कुमार, जिला महासचिव सरुण पासवान, जिला उपाध्यक्ष चन्दन सिंह, जिला महासचिव अनंत पासवान, मनोरंजन सिंह, जिला उपाध्यक्ष गोतम पासवान, कामदेव पासवान, प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव, नवल कुमार, जयनारायण सिंह, राजा पासवान, रामरतन पासवान, विजेंद्र पासवान, मिथुन पासवान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक