कुशेश्वरस्थान व तारापुर विधानसभा उपचुनाव में जेडीयू की शानदार जीत से पार्टी कार्यकत्ता झूम उठे: बबलू मंडल/ जिलाध्यक्ष
कुशेश्वरस्थान व तारापुर विधानसभा उपचुनाव में जेडीयू की शानदार जीत से पार्टी कार्यकत्ता झूम उठे: बबलू मंडल/ जिलाध्यक्ष
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल, पूर्व युवा जिलाध्यक्ष बिक्रम यादव सहित अन्य जदयू नेताओं ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बिहार के उपचुनाव में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी और यह चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया था जिसमें आज कुशेश्वरस्थान व तारापुर विधानसभा उपचुनाव में जेडीयू की शानदार जीत से पूरे प्रदेश में माननीय नीतीशजी का कद और बढ़ गया है। तारापुर सीट पर जेडीयू ने जीत हासिल कर ली है. जेडीयू उम्मीदवार राजीव सिंह को कुल 78,966 वोट मिले हैं. जबकि आरजेडी उम्मीदवार को केवल 75,145 वोट ही मिले हैं. इस सीट पर जेडीयू ने 3821 वोट से आरजेडी को हराया है. इस जीत से यह साबित हो गया कि जदयू के सुप्रीमो नीतीश कुमार के नेतृत्व पर प्रदेश की जनता को अटूट भरोसा है। कुशेश्वरस्थान में JDU के अमन हजारी ने 12 हजार 698 वोटों से जीत दर्ज कर हुई। उनको कुल 59,882 वोट मिले थे। जबकि, RJD के गणेश भारती को 47,184 वोट मिले।
आज इस अवसर पर स्थानीय जदयू जिला कार्यालय परिसर में जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के नेतृत्व में आतिशबाजी कर जश्न मनाते हुए दिवाली की पूर्व भी मिठाईयां बांटी गई।
जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि दोनों विधानसभा उपचुनाव में जनता ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन पर विश्वास जताया है। वहीं पार्टी उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा व सुमित कुमार सिंह ने दोनों विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार जताया।
जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल सहित पार्टी की जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा,सुमित कुमार सिंह,पूर्व युवा जिलाध्यक्ष बिक्रम यादव,जिला महासचिव पंकज कुशवाहा,सुबोध यादव,मीडिया सेल के जिला संयोजक सावन कुमार,दीपक सिंह,सहित दर्जनों पार्टी के साथी ने पटाखे फोड़े और मिठाई बांटी।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक