
परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार ने पर्यटन एवं उद्योग समिति की विभागीय बैठक में उठाए कई अहम मुद्दे …
परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार ने पर्यटन एवं उद्योग समिति की विभागीय बैठक में उठाए कई अहम मुद्दे …
पटना/ कौशी एक्सप्रेस/ आज बिहार विधानसभा स्थित पर्यटन एवं उद्योग समिति की विभागीय बैठक में परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. संजीव कुमार ने अपने क्षेत्र से जुड़े अनेक ज्वलंत मुद्दों को मजबूती से उठाया। बैठक में पथ निर्माण विभाग, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
पथ निर्माण से जुड़े मुद्दों पर विधायक की प्रमुख माँगें
डॉ. संजीव कुमार ने खगड़िया जिले के महेशखूंट-अगुवानी पीडब्ल्यूडी सड़क के चौड़ीकरण की पुरज़ोर माँग की। उन्होंने कहा कि यह सड़क सैकड़ों गांवों और टोलों को जोड़ती है, इसलिए इसका चौड़ीकरण अति आवश्यक है। विभाग ने भी इस माँग को जायज़ मानते हुए इसे प्राथमिकता में शामिल करने की बात कही है।
इसके अतिरिक्त, परबत्ता बाजार, गोगरी बाजार एवं मड़ैया बाजार में पीसीसी ढलाई तथा नाला निर्माण की माँग भी रखी गई।
शिक्षा क्षेत्र में मिली बड़ी सफलता
विधायक के लगातार प्रयासों से केएमडी कॉलेज, परबत्ता के लिए नए भवन निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। अब जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। वर्षों से लंबित इस माँग के पूरे होने से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के लिए बेहतर आधारभूत सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
मड़ैया में डिग्री कॉलेज और विद्यालय भवन निर्माण की माँग
बैठक में डॉ. संजीव कुमार ने देवरी पंचायत अंतर्गत मड़ैया/देवरी में डिग्री कॉलेज की स्थापना की भी माँग की, जिस पर विभागीय अधिकारियों ने प्रस्ताव भेजे जाने की बात कही।
वहीं, 10+2 उत्क्रमित विद्यालय मुश्कीपुर में नए भवन निर्माण हेतु विधायक ने माँग रखी, जिस पर विभाग द्वारा इस वित्तीय वर्ष में कार्य प्रारंभ करने की सहमति दी गई है।
इसके साथ ही, हरिजन टोला, सीराजपुर में अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए भी सहमति बनी है।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*