कल 27 सितम्बर को भाजपा का थैला वितरण कार्यक्रम तहत लाभुकों के बीच होगा वितरण… तैयारी पूरी… संजय खंडेलिया
जज
कल 27 सितम्बर को भाजपा का थैला वितरण कार्यक्रम तहत लाभुकों के बीच होगा वितरण… तैयारी पूरी… संजय खंडेलिया.. खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा और समर्पण अभियान के तहत कल 27 सितंबर को जिलेभर में दर्जनों जगह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभुकों को थैला वितरण कार्यक्रम होना तय है।भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सह कार्यक्रम प्रभारी संजय खंडेलिया ने प्रेस को बताया की आलौली नगर पंचायत में इं.गौरव राज के नेतृत्व में, मथुरापुर में राकेश पासवान, सन्हौली में हरेराम साह और राजेश सिंह, रांको में महिला मोर्चा अध्यक्ष वंदना कुमारी, संसारपुर में सुनील साह और पवन राय, कोशी कॉलेज के समीप नगर अध्यक्ष अश्वनी चौधरी,वार्ड न.10 में मंगलम हाल में, मानसी में राजाराम सिंह और गोपाल चौधरी,गोगरी में अरुण शर्मा और नगर अध्यक्ष,परवत्ता में हीरा कुशवाहा, बेलदौर में रंजन राज और श्याम सुंदर स्वर्णकार के अगुवाई में थैला वितरण का कार्यक्रम होगा। सेवा और समर्पण के इस महाअभियान में मुख्य अतिथि के तौर पर सेवा और समर्पण अभियान के प्रदेश प्रभारी सह भाजपा के वरिष्ठ विधायक संजय सरावगी उपस्थित रहेंगे।श्री खंडेलिया कहते है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभुको तक थैले के माध्यम से मोदी जी का संदेश पहुंचाने के लिए भाजपा का एक एक कार्यकर्ता तत्पर है।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक