प्रेसवार्ता में जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए विपक्ष पर साधा निशाना…

प्रेसवार्ता में जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए विपक्ष पर साधा निशाना..प्रेसवार्ता में जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए विपक्ष पर साधा निशाना...खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ मंगलवार 21 सितम्बर 2021 को जनता दल यूनाइटेड प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने अतिथि गृह खगड़िया में सरकार के उपलब्धियों को विस्तार रूप से बताते हुए दलित महादलित एवं अल्पसंख्यक समुदाय के लिए सरकार के द्वारा किये गए विशेष कार्य को प्रमुखता से रखा। पंचायत स्तर पर सरकार के सभी योजनाएं को प्रमुखता से बताएं कार्यकर्ता । इसी संदर्भ में उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अल्पसंख्यक दलित महादलित के लिए अनगिनत कल्याणकारी योजनाएं चलाए जा रहे है। उसके लिए हमारे पार्टी के कार्यकर्ता मुख्य रूप से पंचायत स्तर पर वैसे मोहल्ले व समुदाय को चिन्हित कर सरकार द्वारा मिलने वाली लाभप्रद योजनाओं के बारे में जानकारी देने का कार्य करें।ताकि वह लोग अपने सरकार के प्रति वफादार व हिमायती बन सके।उन्हें कोई बरगला ना सके । उन्होंने बताया कि 2005 के पहले का बिहार की कल्पना कर लीजिए आज के बिहार का दृश्य देख लीजिए कितने बदलाव हुए हैं पहले लोग घर से निकलने को कतराते थे यह डर बना हुआ था कहीं गोली चल गई तो हम मारे जाएंगे कहीं चोर उचक्के पैसे सामान छीन न ले रात में, कोई भी बीमार हो जाता था तो सोच कर भी अस्पताल डॉक्टर के पास नहीं पहुंच पाते थे। आज की सड़कें आज का अस्पताल आज की व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण से लोगों में हर्ष और खुशी व्याप्त है। लोग निडर रात में भी आ जा रहें है, खास करके महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं । जिसमें जीविका का रोल अहम है । हमारे गांव की गरीब महिलाएं जीविका से जुड़कर दिन-ब-दिन प्रगति की ओर अग्रसर है। शिक्षा के क्षेत्र में महा दलित दलित को पढ़ने के लिए स्कूल से लेकर किताब तक की व्यवस्था तथा पोषाक से लेकर साइकिल तक की व्यवस्था की गई है । पूर्व की सरकार के द्वारा पहले चरवाहा विद्यालय खोला गया था। अब हर गांव में प्राइमरी विद्यालय से लेकर मिडिल स्कूल हाई स्कूल खोला गया है ।जिसका लाभ सभी समुदाय को मिल रहा है। याद करिए पूर्व की सरकार मैं खगड़िया मैं मात्र 705 विद्यालय में थे हमारी सरकार में बढ़कर 1108 हो गई है। 2005-06 में 3375 शिक्षक थे 2018-19 तक हमारी सरकार ने 92.83% बढकर 6508 हो गया है । प्रदेश के हर छात्र छात्राओं को हमारी सरकार के द्वारा मैट्रिक, इंटर, या ग्रेजुएशन मैं प्रथम श्रेणी होने पर प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था है। छात्रों के आगे पढ़ने के लिए सहायता राशि की भी व्यवस्था है । जिले में 1990 से लेकर 2005 में जहां मदरसा का संचालन नगण्य था वही 2006 से 2015-16 तक 39 मदरसा का संचालित हुआ जिसमें 464 विद्यार्थियों के लिए 401 मदरसा शिक्षक कार्यरत थे, इस वर्ष में और बढ़ गया है। अल्पसंख्यक समुदाय के लिए सुदृढ़ व्यवस्था कर रही हमारी सरकार और राग अलाप रहे हैं कोई और। छात्र के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर लॉन दिया जा रहा है। स्वयं सहायता भत्ता दिया जा रहा है ।कुशल युवा कार्यक्रम में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हमारी सरकार जाति और धर्म पर आधारित कार्य नहीं करती इन्हें सभी के विकास की चिंता है प्रदेश के विकास की चिंता है बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में मुख्यमंत्री आवास योजना की व्यवस्था की है । हमारी सरकार हर घर को स्वच्छ पानी के लिए हर घर नल जल की योजना चलाई है हमारी सरकार में हर गली में नाली गली की व्यवस्था की है हमारी सरकार ने हर समुदाय के लोगों को पक्का मकान देने का काम किया जा रहा है हमारी सरकार में विदेशी कंपनियों के द्वारा प्रदेश में कल कारखाना लगाए जा रहे हैं । तब तो विदेशों में हमारे मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का डंका बज रहा है । और देश में भी नीतीश मॉडल नीतीश मॉडल की चर्चा हो रही है।बेशक हमारे मुख्यमंत्री जी के किए गए कार्य से दूसरा प्रदेश नकल करता है। आप लोग को मैं एक बात याद रखना चाहता है भागलपुर दंगा किस सरकार में हुई थी ? क्या उसको दूसरी सरकार ने न्याय देने का काम किया ? नहीं । हमारी सरकार ने न्याय देने का काम किया। अल्पसंख्यक परिवार जो अपने गांव को छोड़ चुके थे उसको उनके जमीन की मुहैया कराकर उनको घर बनवा कर उन्हें बसाने का काम किया। जितने भी लोगों की हत्या हुई सभी को सहायता करने का काम हमारी सरकार ने किया है। आप लोग को मैं विशेषकर यह बताना चाहता हूं कि अल्पसंख्यक समुदाय के लिए वक्फ बोर्ड के द्वारा जितने भी मकतब हैं उसमें जो भी मौलाना है उनके लिए सरकार ने प्रति माह मानदेय देने की व्यवस्था कर रही है, जो प्रगति पर है।आज कोई भी अपराधी कर रहे है तो उसे माफ नही किया जाता और ना ही पनाह दिया जाता है ।उसे ढूंढ कर सजा दी जाती है।हमारे सरकार में अगर पदाधिकारी भी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाते है तो उन पर भी कार्यवाई होती है। 2005 से पहले की अस्पताल को याद कर लीजिए अभी के अस्पताल को देखें।व्यवस्था तो साफ झलक रही है विकास तो अपने आप बोल रहा है स्वास्थ,शिक्षा,प्रशासनिक व्यवस्था हर वर्ग हर समुदाय के लिए हमारे सरकार के द्वारा निरंतर अच्छे प्रयास और कार्य किए जा रहे है।भ्रष्टाचार पर लगाम इन सभी पर सार्थक कदम उठाए गए है जो आपके सामने है।बस जरूरत है, विपक्षियों को आईना दिखाने की। इस प्रेस वार्ता में जद यू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल,प्रदेश महासचिव साधना देवी,प्रदेश सचिव नीलम वर्मा,जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा,सुनीत कुमार चौधरी,सुनील कुमार मुखिया,निर्मला कुमारी,सुमित कुमार सिंह,अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मो साहेब उद्दीन,पूर्व युवा अध्यक्ष विक्रम यादव,पूर्व सैनिक रवींद्र सिंह,जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल,रामबिलास महतो,पंकज सिंह,रामाशंकर सिंह,राजीव कुमार राजू,प्रमोद कुमार सिंह,पंकज चौधरी,मनोज कुमार,सावन कुमार,दीपक कुमार सिंह,ममता जायसवाल, मुन्नी जायसवाल,मोहन सिंह मौजूद थे।

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close