लोजपा पार्टी की रीति, नीति से प्रभावित होकर सैकड़ो युवाओं ने किया सदस्यता ग्रहण -शिवराज यादव/ जिलाध्यक्ष
लोजपा पार्टी की रीति, नीति से प्रभावित होकर सैकड़ो युवाओं ने किया सदस्यता ग्रहण -शिवराज यादव/ जिलाध्यक्ष… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 4 सितम्बर 2021 को खगड़िया स्थित लोजपा कार्यालय में सैकड़ों युवाओं ने लोजपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन से प्रभावित होकर लोक जनशक्ति पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया। नवमनोनीत जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी खगड़िया में शामिल होनेवाले युवाओं में हिमांशु पासवान, राजा पासवान, किशोर कुमार, रतन कुमार, चितरंजन कुमार, ललन कुमार पासवान, अभिषेक कुमार, सज्जन चैधरी, चांद पासवान, सोनू पासवान, कृष्ण कुमार, कौशल किशोर, अशोक तांती, नवल कुमार तांती, रवीश कुमार तांती सहित सैकड़ों साथी जिलाध्यक्ष शिवराज यादव के समक्ष लोजपा कार्यालय में पार्टी के प्राथमिक सदस्यता ग्रहण किया।
शिवराज यादव ने कहा कि आज लोजपा पार्टी (चिराग गुट) की रीति, नीति से प्रभावित होकर सैकड़ो युवाओं ने सदस्यता ग्रहण की । आगे कहा कि यह एक पार्टी ही नहीं एक परिवार है। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की लोकप्रियता के कारण युवाओं का रुझान लोजपा की तरफ हो रहा है। बड़ी संख्या में दूसरे दलों के युवा भी लोजपा में शामिल हो रहे हैं। चिराग पासवान युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए एवं युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से युवा आयोग बनाने की भी मांग कर चुके हैं।
इस अवसर पर शिवराज यादव ने कहा किराष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडे, प्रधान महासचिव संजय पासवान के दिशा निर्देश पर खगड़िया जिला में लोक जनशक्ति पार्टी का संगठन बूथ स्तर पर मजबूत किया जाएगा।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
- पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर
https://youtu.be/HhQnY7V3vh0