नप सभापति सीता कुमारी डिप्टी सीएम से मिलकर शहरवासियों की जनसमस्याओं से अवगत कराते हुए लिखित अनुरोध पत्र सौंपा….

नप सभापति सीता कुमारी डिप्टी सीएम से मिलकर शहरवासियों की जनसमस्याओं से अवगत कराते हुए लिखित अनुरोध पत्र सौंपा….खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/  19.08.2021 को नगर सभापति सीता कुमारी ने उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री तारकेस्वर प्रसाद से जिला अतिथि विश्रामालय में पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और शहर के गंभीर जन समस्याओं का निदान अतिशीघ्र कराये जाने को लेकर उपमुख्यमंत्री से अनुरोध किया। पंचायती राजमंत्री सम्राट चौधरी को भी नगर सभापति सीता कुमारी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

नगर सभापति सीता कुमारी ने कहा कि विगत तीन वर्षों से शहर में अधिकांश गली मोहल्ले एवं सड़कों में स्ट्रीट लाइट नहीं रहने के कारण घोर अंधेरा रहता है। दुर्गा पूजा ,छठ पर्व आदि में परेशानी के साथ -साथ ठंड के समय आपराधिक घटना होने की आशंका बनी रहती है।शहर में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए लगातार हमलोग ,जिला पदाधिकारी, ई ई इस एल कंपनी एवं नगर विकास एवं आवस विभाग को कई बार अनुरोध पत्र देते हुए स्ट्रीट लाइट की समस्या से अवगत कराती रही हूँ।परन्तु आजतक स्ट्रीट लाइट नहीं लग पाना दुर्भाग्यपूर्ण है
राजेंद्र चौक से स्टेशन चौक होते हुए बखरी बस स्टैंड तक का मुख्य सड़क विगत दो वर्षों से नारकीय स्थिति में है।जिसका निर्माण कराने हेतु हमलोग लागातार जिला पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग को अवगत कराती आ रही हूँ।
खगड़िया बायपास सड़क विगत तीन चार वर्षों से जर्जर एवं गड्ढे में तब्दील हो चुका है।जिसके निर्माण के लिए भी हमलोग जिला पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग को लगातार अवगत कराती आ रही हूँ।
शहर के उत्तरी भाग (रेलवे लाइन के उत्तर ) वार्ड नं-13, 14,15,16,25 एवं नव विस्तारित राकों एवं संहौली आदि में लगातार जल जमाव की समस्या बनी रहती है।जिसका राज्य योजना मद से बड़े नाले का निर्माण कराना अतिआवश्यक है।
शहर के दो जगहों (दान नगर एवं जे एन के टी स्टेडियम) सुलिस गेट के पास संम्प हाउस एवं वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का टेंडर विगत दो वर्ष पूर्व हुआ है परंतु कार्य आरम्भ नहीं हो पाया है जिसके कारण बाढ़ के समय मे सुलिस गेट बंद हो जाने के बाद जल – जमाव की समस्या बनी रहती है।
शहर के सौंदर्यीकरण एवं सड़क नाला ,पार्किंग की सुविधा आदि के लिए अतिरिक्त राशि नगर परिषद खगड़िया को उपलब्ध कराया जाय।
नगर सभापति सीता कुमारी ने एक लिखित ज्ञापन पी उपमुख्यमंत्री तारकेस्वर प्रसाद को दिया।
ज्ञापन देने में नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल,नगर पार्षद रणवीर कुमार,चंद्रशेखर कुमार,बबीता देवी, रूपा कुमारी आदि थी।

  • नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
  • पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर
    https://youtu.be/HhQnY7V3vh0

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close