डिप्टी सीएम तारकिशोर, मंत्री सम्राट व सांसद कैसर खगड़िया पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में किया शिरकत ….आगामी 4 सितंबर को जिले में होगा भाजपा का महाकुंभ सम्मेलन : संजय खंडेलिया
डिप्टी सीएम तारकिशोर, मंत्री सम्राट व सांसद कैसर खगड़िया पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में किया शिरकत ….आगामी 4 सितंबर को जिले में होगा भाजपा का महाकुंभ सम्मेलन : संजय खंडेलिया… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 19 अगस्त 21 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत प्रदेश के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी व खगड़िया सांसद चौधरी कैसर समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित राजस्व संग्रहण एवं विकासात्मक कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में भाग लेने पहुंचे।। इस बैठक में जिलाधिकारी एवं संबंधिव विभागीय अधिकारी भी शामिल हुए। वहीं उपमुख्यमंत्री टाॅउन हाॅल में आयेाजित पंचायती राज व्यवस्था के त्रिस्तरीय परामर्शी सदस्यों द्वारा अभिनन्दन एवं कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिए। मालूम हो कि सूबे के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी एवम खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर एक दिवसीय दौरे से जिले की राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गई।
विदित हो कि एनडीए द्वारा आयोजित पंचायती परामर्श समिति के सदस्यों, उपाध्यक्षों और अध्यक्षों के सम्मान समारोह सह मिलन समारोह में भाग लेने सभी नेतागण खगड़िया पहुंचे थे। मीडिया से बात करते हुए भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया ने बताया की आगामी 4 तथा 5 सितंबर को पुनः बिहार भाजपा का महाकुंभ खगड़िया में होगा। भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का उदघाटन 4 सितंबर को माननीय उप मुख्यमंत्री तार किशोर ,रेणु ,पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी,राजस्व एवम भूमिसुधार मंत्री रामसूरत राय , विधि मंत्री प्रमोद कुमार , स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे , पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद संयुक्त रूप से आवास बोर्ड अवस्थित मंजू वाटिका रिजॉर्ट में करेंगे। वही 5 सितंबर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा संजय जायसवाल, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, पूर्व मंत्री प्रेम कुमार,संगठन महामंत्री नागेंद्र जी,सह संगठन महामंत्री शिव नारायण जी समाराेप समारोह में शिरकत करेंगे। साथ ही साथ समाराेह सत्र के उपरांत भारत सरकार के गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय एक आमसभा को भी संबोधित करेंगे। श्री खंडेलिया ने कहा की भाजपा के सभी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम की तैयारी में दिन रात लगे हुए हैं।मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी से भी इस कार्यक्रम के निमित्त विमर्श किया और मार्गदर्शन प्राप्त किया।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
- पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर
https://youtu.be/HhQnY7V3vh0