PM नरेन्द्र मोदी ने दलित-पिछड़े, आर्थिक कमजोर व ओबीसी समाज के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया है- संजय खंडेलिया
PM नरेन्द्र मोदी ने दलित-पिछड़े, आर्थिक कमजोर व ओबीसी समाज के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया है- संजय खंडेलियाखगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सह क्षेत्रीय प्रभारी संजय खंडेलिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अपनी खुशी का इजहार कर बताया है कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबीसी समाज को सम्मानित करने का काम करते हुए 27 केंद्रीय मंत्रियों का दायित्व ओबीसी समाज के सांसदों को देने का कार्य किया है।
संजय खंडेलिया ने कहा कि ओबीसी समाज , पिछड़ों , गरीबों की बात करने और चिंता करने का ढोंग करने वाले नेताओं को अब सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि जिस तरह से हमारे कर्मयोगी प्रधानमंत्री लगातार पिछड़ों, वंचितों, गरीबों की सुधि लेते हुए छम्म्ज् की परीक्षा में ओबीसी समाज के छात्र, छात्राओं को 27 प्रतिशत आरक्षण और गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया है, हम बिहारवासी उनका हृदय से आभार व्यक्त करते है। खंडेलिया ने कहा कि है माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा 1984 में ही केंद्र सरकार को इस विषय में निर्देशित किया गया था, बावजूद इसके पिछड़ों और मजलूमों के हिमायत का दंभ भरने वाली तत्कालीन सरकार इस मुद्दे को 2007 तक दबा के बैठी रही और पुनः न्यायालय के निर्देश पर आरक्षण दिया । इसके बावजूद एससी एसटी समाज , ओबीसी समाज को तब भी तत्कालीन संप्रग सरकार ने छलने का काम किया। हमारे संवेदनशील प्रधानमंत्री के संज्ञान में जैसे ही ये विषय एनडीए के सांसदों और मंत्रियों के द्वारा लाया गया उन्होंने त्वरित कारवाई करते हुए ओबीसी समाज के हित में ये निर्णय लिया। अब ओबीसी समाज के लाखो छात्र छात्राओं NEET की अखिल भारतीय परीक्षा में 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा।युगपुरुष नरेंद्र मोदी जी के इस निर्णय से देशभर के तकरीबन 11000 से अधिक ओबीसी समाज के बच्चे लाभान्वित होंगे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर