प्रिस्टीन मेगा फुड पार्क में व्याप्त घोटाले का मामला केन्द्रीय मंत्री पारस के पास पहुंचा… सांसद कैसर ने पत्रकार मधुर द्वारा पटना हाईकोर्ट में दर्ज PILका हवाला देकर कार्रवाई की मांग की–

Slider ImageSlider ImageSlider Image

Slider ImageSlider ImageSlider Image

प्रिस्टीन मेगा फुड पार्क में व्याप्त घोटाले का मामला केन्द्रीय मंत्री पारस के पास पहुंचा... सांसद कैसर ने पत्रकार मधुर द्वारा पटना हाईकोर्ट में दर्ज PILका हवाला देकर कार्रवाई की मांग की–नई दिल्ली/ कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार आज 9 जुलाई 2021 को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह खगड़िया सांसद चैधरी महबूब अली कैसर ने भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस से एक आत्मीय मुलाकात की और उन्हें नई जिम्मेदारी मिलने की बधाई दी।
मालूम हो कि इस अवसर पर सांसद महोदय ने जिले की विकास के मुद्दे पर सार्थक चर्चा की। सांसद के निजी सचिव ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए कहा कि खगड़िया के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होने वाले मेगा फूड पार्क, मानसी,खगड़िया के शुभारंभ होने में हो रही देरी की ओर केंद्रीय मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया, जिसपर मंत्री ने काफी अफसोस जाहिर करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को तत्काल निर्देशित किया और कहा कि खगड़िया के मेगा फूड पार्क के चालू होने में आ रहे सभी गतिरोधो को दूर करने की दिशा में हर आवश्यक कदम व कार्रवाई त्वरित रूप से की जायेगी।
विदित हो कि सांसद ने नवमनोनीत पशुपति पारस को आवेदन देकर खगड़िया स्थित एकनिया ग्राम मानसी प्रखंन्डन्तर्गत प्रिस्टीन मेगा फूड पार्क के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की महत्त्वपूर्ण योजना अन्तर्गत फुड प्रोसेसिंग युनिट स्थापित करने पर दलालों और माफियातंत्र ने सरकार को गुमराह कर 123 से 127 करोड़ रुपये का चूना लगाया है। वहीं उन्होने बताया कि बिहार के वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर (खगड़िया निवासी) ने साहस करते हुए करोड़ों रुपये के महाघोटाले और बियाडा द्वारा जमीन लीज पर लेकर फुड प्रोसेसिंग युनिट स्थापित करने की बजाय पूरी युनिट को अनाज खरीद बिक्री का गोदाम बनाने के विरुद्ध विगत 23 दिसंबर 2017 को माननीय पटना उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दर्ज कराया। (सीडब्लुजेसी नंबर-1418/2018) कंपनी ने अपने बचाव में लाखों रुपये खर्च कर बिहार के बड़े बड़े अधिवक्ताओं के माध्यम से माननीय कोर्ट में अपनी दलील पेश की थी और माननीय न्यायालय को आश्वासन दिया था कि फुड प्रोसेसिंग कार्य शीघ्र शुरु हो जायेगा लेकिन मा. कोर्ट में दर्ज दलील भी दो वर्षों के अंदर कारगर नहीं हो सकी।
प्रेस्टीन मेगा फुड पार्क ने बिहार सरकार, केन्द्र सरकार और स्थानीय लोगों को धोखा दे कर करोड़ों रुपये की राशि हजम करने में सफल हुआ। अब देखना है कि माननीय सांसद चै. महबुब अली कैसर के इस प्रयास पर नवमनोनीत केन्द्रीय मंत्री, खगड़िया निवासी मा. पशुपति कुमार पारस द्वारा क्या विधि सम्मत कार्रवाई की जाती है।
साथ ही साथ माननीय पशुपति कुमार पारस ने सांसद केशर को साधुवाद भी दिया की उनके लोकसभा क्षेत्र और अपने गृह जिले के इतने महत्वपूर्ण समस्या को उन्होंने उनके संज्ञान में लाने का काम किया और वो दिन दूर नही जब मेगा फूड पार्क,मानसी,खगड़िया अपने पूर्ण अस्तित्व में आएगा तथा इस क्रम में प्रिस्टीन कंपनी पर भी या अन्य जो भी दोषी सिद्ध होंगे अब कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सांसद के निजी सचिव ने यह भी बताया की सारे गतिरोध को दूर कर मेगा फूड पार्क का उदघाटन भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पारस के कर कमलों से होना अब बहुत थोड़े समय की बात है। माननीय मंत्री ने इस विषय को बहुत ज्यादा गंभीरता से लिया है। अब खगड़िया में मेगा फूड पार्क शीघ्र चालू भी होगा,लोगो को रोजगार भी मिलेगा और खगड़िया भी बिहार के औद्योगिक मानचित्र पर अपना स्थान लेगा।
इस संबंध में पत्रकार मधुर ने प्रेस को बताया कि भ्रष्टाचार के इस गंभीर मामले के विरुद्ध वे कोर्ट की अवमानना मानते हुए पुनः मा. न्यायालय में याचिका दर्ज कराने पर बाध्य हो रहे हैं जारी

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर

 

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

75 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर की मार्मिक अपील … कोरोना का टीका अवश्य लें…

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close