CAIT खगड़िया द्वारा आयोजित हुआ ‘‘स्वेैच्छिक रक्तदान शिविर’’ …. DM आलोक रंजन घोष ने बताया रक्तदान का महत्त्व व लोगों को भी किया जागरुक- संजय खंडेलिया
CAIT खगड़िया द्वारा आयोजित हुआ ‘‘स्वेैच्छिक रक्तदान शिविर’’ …. डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया रक्तदान का महत्त्व व लोगों को भी किया जागरुक- संजय खंडेलिया…खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज कैट खगड़िया के तत्वाधान में विश्व रक्त दाता दिवस के अवसर पर थैलीसीमया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का उदघाटन डीएम डॉ आलोक रंजन घोष , कैट बिहार प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा, कैट के संरक्षक संजय खंडेलिया, बजरंग लाल बजाज , अंजय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर स्थानीय अग्रसेन भवन, लोहापट्टी में किया गया। इस अवसर पर दर्जनों रक्तवीरो ने रक्तदान किया।
जिलाधिकारी डा आलोक रंजन घोष ने खगड़िया जिला में कैट के गठन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशाशन सदैव व्यवसायियों की सहायता के लिए तत्पर रहा है। कैट के माध्यम से व्यवसायों की हर समस्या के निराकरण हेतु जिला प्रशासन हरसंभव सहयोग करेगा ।साथ ही जिलाधिकारी महोदय ने ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने व वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता फैलाने की अपील की ।
कैट चैप्टर बिहार के प्रदेश अध्यक्ष ने कैट के बारे बताते हुए कहा व्यापारियों की प्रदेश व राष्ट्र स्तरीय हर समस्या के निराकरण हेतु कैट पहले भी तत्पर था , आज भी जी जान से तत्पर है। कैट के संरक्षक संजय खंडेलिया ने सभागार को संबोधित करते हुए कहा कि कैट देश भर में फैली 8.5 करोड़ व्यापारी की सबसे बड़ी संस्था है। उन्होंने बताया कि जिला के व्यापारियों के समस्या प्रशाशन व कैट की टीम से सहयोग से दूर किया जाएगा । वहीं कैट के जिलाध्यक्ष प्रमोद केडिया ने सबों का हार्दिक स्वागत करते कैट के द्वारा व्यापारियों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है । मारवाड़ी सेवा समिति के अध्यक्ष डॉक्टर एस के पंसारी ने रक्तदान के फायदे के बारे में जानकारी दी । पूरे कार्यक्रम का संचालन महासचिव तुषार दहलान द्वारा किया गया । उनके द्वार जिलाधिकारी महोदय को मोमेंटो व बुके देकर सम्मानित किया गया ।जिला रक्त केंद्र के प्रबंधक श्री राज प्रिय रंजन ने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि रक्त की कमी से लोगों की जान न जाए, सभी रक्तदाताओं के योगदान की सराहना करना और रक्त दान के लिए प्रेरित करना। इसके माध्यम से सभी लोगों को सुरक्षित रक्तदान के महत्व के बारे में जानकारी दी जाती है और उन्हें जागरूक किया जाता है। ऐसे में सभी को निरंतर रक्त दान करना चाहिए। इस महादान से लोगों की जान बचानी चाहिए। रक्त दान करने से शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया पहले की अपेक्षा स्वस्थ होती है। रक्तदान शरीर मे मौजूद रक्त को पुनर्जीवित करने में सक्षम होता है। रक्तदान शरीर से अतिरिक्त आयरन निकालने का बेहतरीन तरीका है।उपरोक्त शिविर मे चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार, प्रबंधक राज प्रिय रंजन, लैब-टेक्नीशियन नीरज कुमार, विनय कुमार, पूजा कुमारी, डाटा इंट्री आपरेटर नीलम कुमारी, स्वयंसेवक अभिषेक कुमार भी उपस्थित थे और रक्तदान की प्रक्रिया में रक्त वीरों की सहायता कर रहे थे। इस अवसर पर कैट उपाध्यक्ष महीप जैन कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार साह, एस एम करीम,संगठन सचिव उज्ज्वल तुलस्यान,कार्यकारिणी सदस्य सुजीत बजाज,चंदन फोगला प्रदीप दहलान,पुरुषोत्तम अग्रवाल,नितिन दहलान ,पवन छापरिया,राजीव कुमार राजू आदि भी उपस्थित रहे। कैट खगड़िया ने सभी रक्तवीरों के प्रति आभार व्यक्त किया ।अंत में संगठन सचिव उज्ज्वल तुलस्यान ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया और ब्लड बैंक खगड़िया और जिला प्रशासन खगड़िया के सहयोग के लिए साधुवाद दिया।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
75 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर की मार्मिक अपील … कोरोना का टीका अवश्य लें…