मर्डर: अशोक सहनी उर्फ मुन्ना की निर्मम हत्या से दहला खगड़िया.. अपहरणकत्ताओं ने पहले किडनेप किया फिर पुलिस को चुनौती देते हुए घटना का दिया अंजाम..

कोशी एक्सप्रेस

 

मर्डर: अशोक सहनी उर्फ मुन्ना की निर्मम हत्या से दहला खगड़िया.. अपहरणकत्ताओं ने पहले किडनेप किया फिर पुलिस को चुनौती देते हुए घटना का दिया अंजाम.. खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार गत रविवार 30 मई 2021 को मत्स्य जीवी सहयोग समिति के मंत्री व जदयू नेता अशोक सहनी उर्फ मुन्ना का अपहरण कोठिया गांव समीप किया गया था।
सूत्रों का कहना है कि अशोक सहनी उर्फ मुन्ना सहनी के साथ इनके ड्राइवर बबलू का भी अपहरण हुआ था लेकिन बाद में बदमाशों ने उसे मारपीट कर छोड़ दिया था. इस घटना की सूचना मिलते ही खगड़िया एसपी केनिर्देश   पर सदर एसडीपीओ सहित संबंधित थानाध्यक्ष ने संभावित ठिकानों पर छापा मारना शुरु किया।
बताया गया  है कि कोठिया ठाला समीप बखरी पथ पर जहां अपहरण किया गया था वहां से अशोक सहनी की बाइक लावारिसअवस्था में  पुलिस द्वारा बरामद की गई । बताया जा रहा है कि अशोक उर्फ मुन्ना सहनी ने दिन के एक बजे पत्नी को फोन पर बताया कि वह गंगौर की ओर जलकर देखने जा रहे हैं. तभी रास्ते में पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया.
वहीं आज 31 मई 2021 को अशोक सहनी की अपहरणकत्ताओं ने हत्या कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदास और सौरायडीह के बीच के एक सुनसान इलाके में  फेंक दिया। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।स्थानीय लोंगेा का कहना है कि चुनावी रंजिश में किडनैप कर मर्डर की वारदात को अंजाम देने की आशंका बताई गई है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
मालूम हो कि मृतक अशोक सहनी मत्स्य जीवी सहयोग समिति के प्रखंड मंत्री थे । अशोक सहनी की बरामदगी को लेकर पुलिस की तकनीकी टीम भी काम कर रही थी. खगड़िया के सदर डीएसपी सुमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि परिजनों के मुताबिक अशोक सहनी के साथ कुछ दिन पहले भी मारपीट की घटना हुई थी.
विदित हो कि मत्स्य जीवी सहयोग समिति के चुनाव और जलकर बंदोवस्ती में लगातार अप्रिय घटनाएं जिले में होती रही हैं। इस धंधे में लाखों का लेनेदेन भी खूनखराबे का कारण बनता रहा है।
इस घटना में अब स्पष्ट है कि मृतक के साथी (ड्राइवर) बबलू के निशानदेही पर अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिल सकती है।
इस घटना के पीछे एक बहुत बड़ी साजिश  झलकती है जिसका पर्दाफाश  आने वाले दिनों में होगा।

 

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close