खगड़िया सांसद चौ. महबुब अली कैसर का प्रयास रहा सफल .. फनगो हॉल्ट से NH-107 सिमरी-बख्तियारपुर तक पुल-पुलिया एवं 10 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली – बाबूलाल शौर्य /सांसद प्रतिनिधि

 

 

खगड़िया सांसद चौ. महबुब अली कैसर का प्रयास रहा सफल .. फनगो हॉल्ट से NH-107 सिमरी-बख्तियारपुर तक पुल-पुलिया एवं 10 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली – बाबूलाल शौर्य /सांसद प्रतिनिधि… खगड़िया/कोशी  एक्सप्रेस/ खगड़िया सांसद प्रतिनिधि आदित्य कुमार शौर्य उर्फ बाबुलाल शौर्य ने बताया कि सांसद चौ . मेहबुब अली कैसर ने इस वैश्विक कोरोना महामारी में लगातार अपने लोकसभा अंतर्गत कार्य कर रहे आइसोलेशन वार्ड एवं कोरोना पीड़ित मरीजों पर अपनी निगरानी बनाए हुए हैं तथा दूसरी ओर आगामी संभावित बाढ़ की स्थिति पर भी पर उनकी पैनी नजर लगातार बनी हुई है।
सांसद प्रतिनिधि आदित्य कुमार शौर्य उर्फ बाबुलाल शौर्य ने जिलेवासियों को खुशी जाहिर करते हुए बताया कि सांसद चौ . मेहबुब अली कैसर का प्रयास सफल रहा हुआ है। आज दिनांक 01.6.2021 को पथ निर्माण विभाग द्वारा BSHP-3 (Bihar state Highway project -3) बिहार स्टेट हाईवे प्रोजेक्ट 3 के अंतर्गत राज्य उच्च पथ संख्या- 95 ( मानसी- सहरसा -हरदी चौधरा  पथ) के फनगो हॉल्ट से NH-107 सिमरी- बख्तियारपुर तक के चैनेज किलोमीटर 14.11से 28 .075 में पुल पुलिया एवं आर०ओ०बी० निर्माण कार्य सहित 10 मीटर चौड़ी सड़क (2-Paved shoulder) के साथ कक्षा उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु कुल 14791.68 लाख ( एक सौ सैतालिस करोड़ इक्यानवे लाख अड़सठ हजार ) रुपए की अनुमति व्यय पर करने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि इसके लिए सांसद साहब लगातार कई वर्षों से प्रयासरत रहे हैं। इस रोड के बन जाने से दियारा क्षेत्र को एक आवागमन की सुविधा हो जाएंगी । वहीं लाखों की आबादी का कष्ट दूर हो जाएगा। जिसके लिए व लगातार संघर्षरत थे ।
स्वीकृति मिलजाने से खगड़िया लोकसभावासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है और सभी खगड़ियावासियों सांसद महोदय इस जनहित कार्य के लिए धन्यवाद दिया।

 

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close