
खगड़िया का गौरव: राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज ने फिर मारी बाज़ी..डीएलएड द्वितीय वर्ष परीक्षा परिणाम में 100% रिजल्ट…
खगड़िया का गौरव: राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज ने फिर मारी बाज़ी..डीएलएड द्वितीय वर्ष परीक्षा परिणाम में 100% रिजल्ट…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड द्वितीय वर्ष 2023–2025 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, आवास बोर्ड, खगड़िया के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है।
कॉलेज की छात्रा अंशु कुमारी ने 86.65% अंक लाकर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं द्वितीय स्थान : नीतू कुमारी (85.9%), तृतीय स्थान : किरण कुमारी एवं सुगंधा कुमारी (85.6%), चतुर्थ स्थान : स्वाति कुमारी (85.4%), पंचम स्थान : चांदनी कुमारी (84.85%), कोमल कुमारी (84.75%) एवं पूजा कुमारी (84.75%), छठा स्थान : नीलकमल (84.5%), सातवाँ स्थान : बरखा कुमारी (84.4%) एवं राजनंदनी कुमारी (84.4%), आठवा स्थान : रविशंकर कुमार (84.35%), दसवाँ स्थान : साजदा खातून (84.15%) उत्तीर्ण हुई हैं। मालूम हो कि इस परीक्षा में कॉलेज के लगभग 80% छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर डिस्टिंक्शन हासिल किया, जबकि कॉलेज का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। छात्रों की इस सफलता पर प्राचार्य डॉ. इंद्रजीत, अध्यक्ष रीना कुमारी रुबी, संरक्षक डॉ. स्वामी विवेकानंद, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विवेक कुमार ग्लैंडिंग एवं सभी शिक्षकों ने विजेता छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*