
खगड़िया: चक्रवाती तूफान एवं मूसलाधार बारिश से किसानों के बर्बाद हुई फसल … मक्का -गेहूं फसल की क्षतिपूर्ति राशि जल्द प्रदान करे सरकार – किरण देव यादव
खगड़िया: चक्रवाती तूफान एवं मूसलाधार बारिश से किसानों के बर्बाद हुई फसल … मक्का -गेहूं फसल की क्षतिपूर्ति राशि जल्द प्रदान करे सरकार – किरण देव यादव… अलौली/ कोशी एक्सप्रेस / भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने चक्रवाती तूफान एवं मूसलाधार बारिश से किसानों के मक्का का काफी क्षति पहुंचने पर मुआवजा देने की मांग जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार से किया है।
फरकिया मिशन देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि फरकिया के क्षेत्र में किसानों द्वारा फसल तैयार नहीं कर पाने की स्थिति में खेत में ही भुट्टा ,दाना , बोरा में लोड दाना आदि खेत में ही रखें होने के कारण बारिश पड़ने पर मूसलाधार बारिश पड़ने पर फसल मक्का को काफी क्षति पहुंचा है । भुट्टा और दाना पानी से भींग जाने के कारण 2-3 इंच का पौधा जन्म गया है ।साथ ही भुट्टा , दाना में भोआ लग गया , जिसके कारण किसानों को काफी क्षति पहुंचा है । वही तेज तूफान के कारण खेतों में लगा पौधा भी गिरकर पानी में डूब चुका है, जो फसल बर्बाद हो चुका है।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक