खगड़िया :बिहार पंचायत चुनाव 2021: जिप अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती की अपील…पांच वर्षों तक जनसेवा में समर्पित रही हूँ… और आगे भी सेवा का आर्शीवाद देकर अवसर दें..
बिहार पंचायत चुनाव 2021
खगड़िया :जिप अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती की अपील…पांच वर्षों तक जनसेवा में समर्पित रही हूँ… और आगे भी सेवा का आर्शीवाद देकर अवसर दें..
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव 2021 की सरगर्मी तेज हो चुकी है, नेताओं ने अपने अपने क्षेत्रों का दौरा करते हुए आमजनों को विकास की येाजनाओं की जानकारी लगातार दी जा रही है। वहीं लोगों से अपील भी की जाती है कि उन्हें आगामी चुनाव में भारी बहुमत से विजयी बनाकर सेवा का अवसर दें।
खगड़िया जिप अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती ने कोशी एक्सप्रेस टीम को शालीनतापूर्वक बताया कि विगत पांच वर्षों तक उन्होंने बहुत सारी कठिनाईयों मुकाबला करते हुए योजनाओं को धरातल पर लाने का सफल प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि जिला परिषद क्षेत्र संख्या आठ (मानसी) कीे जनता जनार्दन के आर्शीवाद से ही वे इस पद पर पुहंचने में कामयाब हुईं, आखिर वे जनता के स्नेह व आर्शीवाद को किसी भी कीमत पर भूल नहीं सकती हैं। यह सच है कि किसी भी व्यक्ति को वे दुखी करना नहीं चाहती हैं, लेकिन कुछ लोग हमेशा नकारात्मक विचारों में जीते हैं। श्वेता भारती ने लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि उनके जीवन में राजनीति से ज्यादा महत्त्व जनसेवा है। और उन्होंने विश्वास के साथ संदेश जारी करते हुए कहा कि उनके सिर पर जनता जनार्दन का आर्शीवाद कायम है।
नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक