खगड़िया : जेएनकेटी स्टेडियम में बिहार राज्य संविदा कर्मी महा संघ कि हुई अहम्  बैठक…

खगड़िया : जेएनकेटी स्टेडियम में बिहार राज्य संविदा कर्मी महा संघ कि हुई अहम्  बैठक… राज्य के सभी विभागों में कार्यरत संविदा कर्मी एक मंच पर आयें और एक साथ मिलकर सेवा स्थाईकरण व वेतनमान के लिए लड़ाई लड़ें: शास्त्री

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज रविवार 7 फरबरी को बिहार राज्य संविदा कर्मी महा संघ,ईकाई खगड़िया से जुड़े कर्मियों की बैठक शहर के जेएनकेटी स्टेडियम में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता महा संघ के जिला अध्यक्ष व बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए आचार्य राकेश शास्त्री ने कहा कि पूर्व आईएएस ए.के.चौधरी कमिटी के रिपोर्ट पर तो सरकार मुहर लगा दी है पर उसमें संविदा कर्मियों के लिए कोई विशेष लाभ नहीं दिया गया है।कांट्रैक्ट पर बहाल कर्मियों को वेटेज देने की बात सिर्फ लॉलीपॉप है।संविदा कर्मियों का सरकार के द्वारा शोषण किया जा रहा है।सरकार के रबैये से संविदा कर्मियों तथा उनके बच्चे-परिवार का भविष्य अंधकारमय दिख रहा है।इसलिए बतौर श्री शास्त्री ने अपील करते हुए कहा कि राज्य के सभी विभागों में कार्यरत संविदा कर्मी एक मंच पर आयें और एक साथ मिलकर सेवा स्थाईकरण व वेतनमान के लिए लड़ाई लड़ें।चुकि एकीकृत संघर्ष से ही संविदा कर्मियों की मुराद पूरी हो सकती है।अन्यथा शोषक की चक्की में यूं हीं पिसाते रहेंगे।
कार्यपालक सहायक संघ के मीडिया प्रभारी सह महासंघ के संयोजक कृष्ण मुरारी कुमार ने कहा हम सब एकजुट होकर वेतनमान की लड़ाई लड़ेंगे।
वहीं महा संघ के सह जिला संयोजक संतोष आर्या ने संविदा कर्मी महा संघ की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि एकता के बल पर हम सब वेतनमान की मांग सरकार से मनवाकर रहेंगे।
बैठक में कार्यपालक सहायक अमित कुमार हिटलर, गौतम कुमार, अभय कुमार, पिन्टू कुमार, सुमन कुमार यादव, मनीष कुमार, नवेश कुमार, गणित कुमार, राजीव कुमार, निलेश कुमार, ललन कुमार देव एवं लेखा सहायक विनीत कुमार आदि महासंघ के विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मी उपस्थित थे।

नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close