पटना: सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट मंत्रीमंडल का विस्तार कर सभी अटकलों को दिया विराम…. भाजपा से 9 और जदयू से 8 विधायकों को मिली मंत्री पद की कुर्सी…
पटना: सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट मंत्रीमंडल का विस्तार कर सभी अटकलों को दिया विराम…. भाजपा से 9 और जदयू से 8 विधायकों को मिली मंत्री पद की कुर्सी…पटना/कोशी एक्सप्रेस/ आज मंगलबार 9 फरवरी 2021 को बिहार की नीतीश कैबिनेट का आज विस्तार हो गया है।
मालूम हो कि भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन के साथ कुल 17 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। भाजपा कोटे से 9 जबकि जदयू कोटे से 8 विधायकों को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। बिहार में नीतीश सरकार के गठन के बाद से ही अबतक कैबिनेट विस्तार का इंतजार हो रहा था।
विदित हो कि राज्य मंत्रिमंडल का गठन 16 नवंबर को हुआ था। उससमय मुख्यमंत्री समेत 15 लोगों ने शपथ ली थी, जिनमें से विवादित व भ्रष्टाचार आरोपी मेवालाल चैधरी ने इस्तीफा दे दिया था। वहीं मंत्रिमंडल गठन के 85 दिनों बाद मंगलवार को मंत्रिमंडल विस्तार में 17 नए मंत्री बनाए गए।
नीतीश कुमार ने 14 मंत्रियों के साथ पिछले साल 16 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. बाद में हालांकि मेवालाल चैधरी को इस्तीफा देना पड़ा था. यह नीतीश कुमार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार है.
आज भाजपा के शाहनवाज हुसैन, प्रमोद कुमार, नितिन नवीन, सम्राट चौधरी, सुभाष सिंह, नीरज सिंह, आलोक रंजन झा, जनक राम, नारायण प्रसाद सहित जदयू के श्रवण कुमार, मदन सहनी, संजय झा, लेसी सिंह, जमा खान, सुमित कुमार सिंह, जयंत राज, सुनील कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली।
नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक