
खगड़िया : राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज आवास बोर्ड में सड़क सुरक्षा माह मनाया गया… परिवहन नियमों का पालन करते हुए लोगों को अपनी और परिजनों की सुरक्षा का ख्याल रखना चाहिए-संजय कुमार अश्क/MVI
खगड़िया : राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज आवास बोर्ड में सड़क सुरक्षा माह मनाया गया… परिवहन नियमों का पालन करते हुए लोगों को अपनी और परिजनों की सुरक्षा का ख्याल रखना चाहिए-संजय कुमार अश्क/MVI
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज आवास बोर्ड में आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह 2021 के अवसर संजय कुमार अश्क मोटरयान निरीक्षक द्वारा सभी छात्र- अध्यापक, छात्र अध्यापिका एवं शिक्षेत्तर कर्मचारी को एक शपथ दिलाई गई जिसमें सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन नहीं चलाया जाना चाहिए तथा बिना सीट बेल्ट बांधे चार पहिया वाहन चलाना है। और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करना चाहिए। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने एसक साथ शपथ लिया कि अपने परिवार समाज एवं संपर्क के सभी लोगों को वाहन चलाते समय यातायात के नियमों एवं प्रावधानों का पालन करने हेतु प्रेरित करने हेतु जागरुक करुंगा।
इस अवसर पर छात्र अध्यापकों को संबोधित करते हुए जिला मोटरयान निरीक्षक संजय कुमार अश्क ने कहा कि भारत में दुर्घटना से बहुत मौत होती है इसमें कमी लाने के लिए भारत सरकार ने जागरूकता के लिए सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया है। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ इंद्रजीत, प्रोफेसर इंद्रजीत पौद्दार, प्रोफेसर प्रीति कुमारी, प्रोफेसर अनुराधा कुमारी, प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार, प्रोफेसर शिवलाल यादव, प्रोफेसर अजय कुमार यादव, अमरजीत कुमार, प्रधान सहायक जिला परिवहन संतोष कुमार, सहायक जिला परिवहन व खगड़िया कॉलेज के समस्त कर्मचारी गण ने भाग लिया।
———————————————————————-
नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक