खगड़िया पुलिस की कामयाबी… चर्चित चांदनी खातून हत्याकांड का मुख्य शातिर अपराधी गोपाल यादव  हथियार के साथ हुआ गिरफ्तार…. जिले में अपराधियों व असामाजिक तत्त्वों के खिलाफ पुलिस एलर्ट मोड पर है- अमितेश कुमार/एसपी

खगड़िया पुलिस की कामयाबी... चर्चित चांदनी खातून हत्याकांड का मुख्य शातिर अपराधी गोपाल यादव  हथियार के साथ हुआ गिरफ्तार…. जिले में अपराधियों व असामाजिक तत्त्वों के खिलाफ पुलिस एलर्ट मोड पर है- अमितेश कुमार/एसपी

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज गुरुवार 21 जनवरी 2021 को एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेसमीट में एसपी अमितेश कुमार ने जानकारी दी कि गोगरी कांड संख्या 463/20 का नामजद फरार अभिुक्त गोपाल यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है।
मालूम हो कि विगत 23 दिसंबर 2020 को गोगरी थानाक्षेत्र अन्तर्गत शेरगढ़ निवासी चांदनी खातून पे. मो. अजीम को अभियुक्त गोपाल यादव अपने सहयोगी भवेश यादव, मो. रज्जाक, नन्हकू के साथ मिलकर व हथियार का भय दिखाकर जबरदस्ती उसके घर से खींचकर कब्रिस्तान समीप ले जाकर गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी थी। गोगरी पुलिस ने इस संदर्भ में कांड  संख्या 463/2020 दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापा मारा और इस कांड का अभियुक्त नन्हकू साह पे. अशोक साह को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई। पुलिस अधीक्षक ने प्रेस को बताया कि गोगरी एसडीपीओ पीके झा के सफल नेतृत्व में लगातार अपराधियों की गिरफ्तार के लिए रणनीति बनाई जा रही थी, वहीं आज 21 जनवरी 2021 को गुप्त सूचना के आधार पर इस कांड का मुख्य अभियुक्त गोपाल यादव पे. वकील यादव को सुबह आठ बजे एक लोडेट पिस्तोल के साथ गिरफ्तार किया गया। बताया गया है कि अभियुक्त गोपाल यादव को गिरफ्तार करने के लिए गोगरी पुलिस अनुमंडल पदा. पीके झा के नेतृत्व में छापेमारी दल गठन कर पु.अ.नि. सह थानाध्यक्ष बीरबल कुमार राय, पीटीसी 491- पिंकू कुमार एवं सशस्त्र बल के साथ छापेमारी कर कुख्यात अपराधी गोपाल यादव को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार अपराधी गोपाल के पास से एक लोडेड पिस्तोल सहित 12 चक्र जिंदा कारतूस व एक ंिबंदोलिया बरामद हुआ।
एसपी अमितेश कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से हथियार बरामद होने के उपरांत अग्नेयास्त्र एवं गोली के संबंध में गोगरी कांड संख्या 37/21 धारा-25(1)ए/26(2) दर्ज किया गया है।
विदित हो कि गिरफ्तार अपराधी गोपाल यादव के आंतक से लोग भयभीत थे। वहीं अपराधी गोपाल पर पूर्व में भी तीन कांड शामिल हैं जिसमें (1) गोगरी कांड संख्या 358/20 दिनांक 2.10.2. धारा-364/506/34, (2) गोगरी कांड संख्या- 439/20 दिनांक 9.12.20 धारा 307/34 एवं 27 शस्त्र अधि. व गोगरी कांड संख्या- 463/20 दिनांक 23.12.20 धारा- 364/302/34 में यह फरार चल रहा था।
बताया गया है कि गिरफ्तार अपराधी गोपाल यादव ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस के समक्ष अपना ब्यान दर्ज करवाया है कि वह बरामद पिस्तेाल से ही चांदनी को तीन गोली मारकर निर्मम हत्या की थी
विदित हो कि बेलदौर थानाध्यक्ष शिवकुमार को कल दिनांक 20 जनवरी 21 को गुप्त सूचना के अधार पर महेशखंँट-सहरसा एनएच 107 पर पिरनगरा पेट्रोल पंप के सामने एक मालवाहक वाहन संख्या बीआर01 जीडी-7943 से शीलबंद कार्टून में रखा गया 17 सौ बोतल कफ सिरफ ( 170 लीटर) बरामद करने में कामयाबी मिली है। एसपी ने बताया कि इस मामले के विरुद्ध बेलदौर थाना कांड संख्या 14/20.1.21 धारा 30 (जी) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद (संशोधन) अधिनियम 2018 तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया गया है कि मौके पर मिथुन कुमार पे. दिनेश साह ग्राम- उलाव, सिंघौल, बेगूसराय गिरफ्तार किया गया है।
एक सवाल के जवाब में एसपी महोदय ने कहा कि अवैध शराब कारोबार को ध्वस्त करने में जनसहयोग की नितांत आवश्यकता है।

———————————————————————-

 

नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close