भारतीय नाई समाज ने यूपी में श्मशान घाट पर हुए दर्दनाक हादसे में हुई मौत पर दो मिनट मौन रहकर दी श्रद्धांजलि ..
खगड़िया: भारतीय नाई समाज ने यूपी में श्मशान घाट पर हुए दर्दनाक हादसे में हुई मौत पर दो मिनट मौन रहकर दी श्रद्धांजलि ..
ख्रगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज गुरुवार 7 जनवरी 2021 को भारतीय नाई समाज खगड़िया द्वारा सदर अस्पताल रोड खगड़िया में उतरप्रदेश समशान घाट पर हुई दर्दनाक मौत पर शोकसभा आयोजित की गई। शोकसभा में प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष सह आजपा राष्ट्रीय प्रदेश अध्यक्ष उमेश ठाकुर, जिला सलाहकार सदस्य विमल ठाकुर, जिला महामंत्री पाण्डव कुमार, विधिसलाहकर अधिवक्ता वेद प्रकाश शर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य राकेश ठाकुर, विपिन ठाकुर, मनोज ठाकुर, विपिन कुमार, महिला विकाश मंच जिला संरक्षक मधुबाला गुप्ता, अधिवक्ता नारायण यादव, अधिवक्ता अजय जमेयार, मनोजराम आदि ने संयुक्त रूप से दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में उमेश ठाकुर , पाण्डव कुमार, वेदप्रकाश शर्मा आदि ने कहा उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद जिले में मुरादनगर स्टेशन के पास मोहम्मदपुर गांव में नाई समाज के दाह संस्कार करने वक़्त अचानक शमशान घाट का छत गिरने से 25 से ज्यादा लोगो की दर्दनाक मौत हो गई जिसमें 14 लोग हमारे समाज से ही थे और सेकड़ो घायल भी हो गए । इस दुख की घरी में नाई समाज व अन्य समाज के परिवारों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए शौक प्रकट करते है साथ ही हम सभी शोकाकुल परिवार के साथ हैं। ये मृत्यु ईश्वर और प्रकृति के कारण नही हुई । ये मृत्यु छत गिरने से हुई है इसलिए सबसे पहले उस संवेदक और इंजीनियर पर 302 का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाय और सरकार द्वारा मृत लोगो को दस लाख रुपये व एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाय। नाई समाज लॉक डाउन में व्यवसाय बन्द होने के कारण आर्थिक कमजोर हुई है कई परिवार भूखे मर चुके हैं। नाई समाज पर हर वर्ष आत्मघाती हमले कर हत्या की जा रही है पिछले वर्ष लॉक डाउन में ही कई हत्या,लूट, वलात्कार व अत्याचार हो चुकी है। हम सभी केंद व राज्य सरकार से मांग करते है मृत लोगो को जल्द मुआवजा दिया जाय एवं नाई समाज को उचित कानूनी मदद दी जाय जिसमे भयभित नाई समाज खुल कर अपना व्यवसाय कर सके।
———————————————————————-
नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक