खगड़ियाः दूसरी पुण्य तिथि पर पूर्व जिप अध्यक्षा स्व. सुशीला देवी को नम आँखों से श्रद्धांजलि दी गई… स्व. सुशीला देवी सिर्फ मेरी माँ ही नहीं थीं, वे मेरे जीवन को तराशनेवाली शिल्पी थीं- डा. सलील यादव … उन्हीं की त्याग-तपस्या, संघर्षों से मुझे जिले में पहचान मिली है-श्वेता भारती/जिप अध्यक्ष

 खगड़ियाः  द्वितीय पुण्य तिथि पर पूर्व जिप अध्यक्षा स्व. सुशीला देवी को नम आँखों से श्रद्धांजलि दी गई…

स्व. सुशीला देवी सिर्फ मेरी माँ ही नहीं थीं, वे मेरे जीवन को तराशनेवाली शिल्पी थीं- डा. सलील यादव …

उन्हीं की त्याग-तपस्या, संघर्षों से मुझे जिले में पहचान मिली है-श्वेता भारती/जिप अध्यक्ष…खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ 8 दिसंबर 2020 को स्थानीय मानसी प्रखन्डन्तर्गत भरत नगर ( माँ कात्यायानी पेट्रोल पंप परिसर) में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर पूर्व जिप अध्यक्ष व भाजपा नेत्री स्व. सुशीला देवी को उनके परिजनों सहित सदर विधायक पति यादव, बेगूसराय विधायक कुंदन सिंह, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, विधान पार्षद नवल किशोर यादव, दरभंगा विधान पार्षद सर्वेश कुमार, लाजपा प्रवक्ता संजय सिंह, मुखिया मुकेश सहनी, सरपंत्र मनोज कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, महिला मोर्चा महिला जिलाध्यक्ष वंदना कुमारी, जिला प्रवक्ता भाजपा राजाराम सिंह, बीजेपी नेता गोपाल चौधरी, पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा, विजय कुमार सिंह, जाप नेता अभय कुमार गुड्डू एवं अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें नम आखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर स्व. सुशीला देवी के आर्दर्शों, कार्यों और निस्वार्थ सेवाओं को उपस्थित सज्जनों ने व्यक्त करते हुए आनेवाली पीढ़ी को उनके जीवन चरित्र से अवगत कराया। स्व. सुशीला देवी के छोटे पुत्र डा सलील यादव ने कहा कि उनकी माँ उनके जीवन को तराशने वाली महान् शिल्पी थीं। उन्हेांने अपनी मर्मस्पर्शी बातें व्यक्त करते हुए कहा कि दुनिया की अकूत धन संपत्ति का मूल्य माँ की ममता के सामने तुच्छ है। आगे उन्हेांने कहा कि वे तो माँ की प्रतिमा के सामने खड़ा होकर प्रतिदिन सुबह-शाम उनके स्नेह का अमृत अपने दिल में पिरोते हैं।
वहीं दूसरी ओर स्व. सुशीला की पुत्रवधु जिप अध्यक्ष श्वेता भारती एवं उनके पति नेता सह सामाजसेवी सुशांत यादव ने कहा कि जीवन में मृत्यु एक अकाट्य सत्य है लेकिन इंसान की कीत्र्ति कभी समाप्त नहीं होती है, आज माँ की आंचल से दूर रहते हुए भी हम उन्हें याद करते हुए ममता का दामन बटोरना चाहते हैं । उन्हेांने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि हमारी माता का आर्शीवाद समस्त परिजनों व जिलेवासियों पर बना रहे।
विदित हो कि श्रद्धाजंलि सभा में सभी क्षेत्रों, सभी राजनीति दलों और सभी समुदाय लोगों की उपस्थिति यह सिद्ध करती है कि स्व. सुशीला देवी खगड़िया की एक महान् विभूति व महान आत्मा थीं।

 

नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close