खगड़िया: बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी व प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक विनोद कुमार (डिप्टी कमिश्नर) व संबंधित अधिकारियों की हुई महत्त्वपूर्ण बैठक… जिले में FS/SST पूरी सक्रियता से काम कर रही है-आलोक रंजन घोष

खगड़िया: बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी व प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक विनोद कुमार (डिप्टी कमिश्नर) व संबंधित अधिकारियों की हुई महत्त्वपूर्ण बैठक… जिले में FS/SST पूरी सक्रियता से काम कर रही है-आलोक रंजन घोषखगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 9 अक्टूबर 2020 को समाहरणालय सभा कक्ष में बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी आलोक रंजन घोष व निर्वाचन आयोग द्वारा खगड़िया जिले में प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक विनोद कुमार (डिप्टी कमिश्नर) द्वारा आज खगड़िया आने के बाद निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण सह एकाउंटिंग टीम प्रबंधन कोषांग ,स्टेटिक सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्क्वाड टीम, वीडियो सर्विलांस टीम के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।
मालूम हो कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा इस दौरान व्यय पर्यवेक्षक महोदय को बताया गया कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में जिले में FS/SST पूरी सक्रियता से काम कर रही है। अब तक किसी अभ्यर्थी/प्रत्याशी द्वारा आचार संहिता उलंघन का मामला सामने नही आया है। विधानसभावार एक एक सहायक व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों को निर्देश दिया गया कि जो भी सूचना या शिकायत मिलती है उसमंे सभी तथ्यों व पहलुओं की जांच करते हुए कार्यवाही करें।
विदित हो कि कोविड 19 की स्थिति को देखते हुए इस बार अभ्यर्थी की व्यय सीमा को बढ़ा कर 28 लाख कर दिया गया है । सभा आयोजित करने वाले राजनीतिक दल एकल खिड़की व्यवस्था के तहत सभा के लिए अनुमति लेंगे। राजनीतिक दलों की सभा पर होने वाले खर्च पर वीडियो सर्विलांस टीम नजर रखेगी।
बैठक में व्यय प्रेक्षक महोदय ने अब तक की गयी तैयारियों से संतुष्टि जताई।
बैठक में उपविकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा, अपर समाहर्त्ता शत्रुंजय कुमार मिश्रा, राज्य कर संयुक्त आयुक्त रवि रंजन आलोक तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

खगड़िया जिला प्रशासन द्वारा जारी संदेश –
‘‘चारो विधानसभा में है सुरक्षा का पूरा इंतजाम, शत-प्रतिशत होगा मतदान’’

नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close