खगड़िया: रानी सकरपुरा में राष्ट्र भक्त व रामभक्तों ने निकाली भव्य शोभायात्रा…जय श्री राम के नाम से गुंजायमान हुआ वातावरण
खगड़िया: रानी सकरपुरा में राष्ट्र भक्त व रामभक्तों ने निकाली भव्य शोभायात्रा…जय श्री राम के नाम से गुंजायमान हुआ वातावरण
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज अयोध्या में भगवान श्री रामचन्द्रजी की जन्मभूति स्थल पर भव्य मंदिर निर्माण की आधारशीला माननीय पीएम नरेन्द्र मोदी के करकमलों द्वारा विधिवत् रखी गई।
इस पावन अवसर को भारत के एक 130 करोड़ नागरिकों सहित दुनियाभ्र में बसे हुए भारतवंशियों ने जश्न के रुप में मनाया।
खगड़िया सदर प्रखण्ड अंतर्गत रानी सकरपुरा पंचायत के राष्ट्र भक्तों एवं राम भक्तों ने भव्य शोभा यात्रा निकाली । इस शोभा यात्रा में शामिल होकर वंदन पाठक , अमन पाठक,दीपक सिंह , जयनारायण यादव, मुरारी रस्तोगी , पप्पू यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि वर्षों का सपना आज पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि हम सभी क्षमा प्रार्थी हैं कि इतने दिनों तक हमारे राम लला को तिरपाल के अंदर रहना पड़ा । सदियों तक रामजन्म भूमि मंदिर की आस्था पर कुठाराघात किया जाता रहा। लेकिन देश के महान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता की वजह से अत्यंत शान्तिपूर्ण रुप में माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी रामजन्म भूमि मंरि निर्माण की स्वीकृति देकर देश की जनता को न्याय दिया। साथ ही उन्होंने कहा की सत्य परेशान हो सकता है किंतु, पराजित नहीं ! हमारे भारत की पहचान ही है राम और रामायण ! इसी दो नामों के बल पर आज सारी सृष्टि चल रही है। राम एक ऐसा नाम जिन्होंने हम सबों को सीख देने लिये स्वयं एक ऐसा जीवन जिया जिससे सारी दुनिया ने उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम नाम दे दिया साथ ही उन्हें अपना आदर्श मानते हुये तमाम विश्व मानव सफल जीवन जीने की प्रेरणा लेने लगी । आज का दिन भारत के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित होगा और हम सभी युवा इसके साक्षी हैं जिससे हम सबों में खुशीयों का कोई ठिकाना नहीं है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये सभी नवयुवकों ने क्षेत्र भ्रमण किया । चारों तरफ जय श्री राम के नारों से इलाका गुंजायमान हो उठा ! सबसे खास बात यह की तमाम मुस्लिम भाइयों ने भी मुस्कुराते हुये भाईचारे का पैगाम दिया । जुलूस में सैकड़ों की संख्या में राम भक्त नजर आये जिन्होंने खुले दिल से मोदी एवं अमित शाह सरकार की तारीफ की । उनसबों ने योगी सरकार की भी खुले दिल से जमकर तारीफ की । उन्होंने बताया कि पंचायत के श्री राम जानकी मंदिर में आज शाम को हर घर से एक दिया आयेगा जिसे मंदिर परिसर में जलाया जायेगा ।
इस कार्यक्रम को एक नाम दिया गया – एक दीया श्री राम के नाम ! कार्यक्रम को सफल बनाने में दिग्विजय , राममनोहर शिरोमणि , कृष्णा शक्ति , नंदू कुमार महतों , अंशु पाठक , गणेश महतों , बबलू कुमार , अभिषेक कुमार , ज्योतिष कुमार इत्यादि ने जमकर योगदान दिया ।
नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक