खगड़िया : ईद अवसर पर जाप नेता मनोहर यादव के नेतृत्व में 500 जरुरमंद मुस्लिम परिवारों को पहुंचाया गया निःशुल्क दूध का पैकेट… जरुतमंद लोगों को सहायता पहुंचाने में मुझे हार्दिक खुशी मिलती है- मनोहर कुमार यादव
खगड़िया : ईद अवसर पर जाप नेता मनोहर यादव के नेतृत्व में 500 जरुरमंद मुस्लिम परिवारों को पहुंचाया गया निःशुल्क दूध का पैकेट… जरुतमंद लोगों को सहायता पहुंचाने में मुझे हार्दिक खुशी मिलती है- मनोहर कुमार यादव
खगडि़या/ कोशी एक्सप्रेस/ ईद के शुभ अवसर पर पूर्व नगर सभापति सह जनाधिकार पार्टी(लो०)किसान प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के नेतृत्व में नगर पार्षद दीपक चंद्रवंशी द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं०- एनएसी रोड 11, बलुआही 24, बाबुआगंज 04 , कोठिया पंचायत के इस्लामपुर, हरदासचक, गौराशक्ति, मानसी प्रखंड के घरारी के 500 जरूरतमंद गरीब परिवार को युवा शक्ति सेवा दल द्वारा एक -एक लीटर दूध पैकेट का वितरण का सम्मान वितरण किया गया । पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि उनके कानों तक पहुंची। इसी को देखते हुए 500 गरीब परिवार के बीच एक-एक लीटर दूध वितरण किया गया। युवाशक्ति सेवा दल के द्वारा लगातार राशनकार्ड से वंचित गरीब परिवार को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न पंचायत में चूना बिलीचिंग का छिड़काव और स्प्रे का कार्य कर रही है।
वहीं उन्होंने कहा कि सरकार राशनकार्ड बनाने के नाम आम गरीब लोंगो को ठगने का काम कर रही है। एक सप्ताह में कार्ड बनाने का झूठी बात बोलकर लोगों को भूखे मरने के लिए छोड़ दिया गया है। आज दो महीना बीतने को है, सरकार बताये कि कितने गरीब परिवार को राशनकार्ड दिया है। मनोहर ने कहा कि कोरेंटाइन सेंटर में लोग भैड़ बकरी कीे तरह रह रहे हैं। न तो बढि़या खाना दिया जा रहा है न अन्य कोई व्यवस्था उपलब्ध है।
नगर पार्षद सह जाप नेता दीपक चंद्रवंशी ने कहा कि गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद करने में दिल को सकून मिलता है। कहा जाता है यदि किसी चीज को कर गुजरने की बात मन मे आ जाती है तो लोग उसे अवश्य ही पूरा कर लेते हैं।
दूध वितरण अवसर पर जाप नेता सह पंचायत समिति सदस्य चंदन पासवान,जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष विक्की आर्या, जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार,जाप नेता जयकुमार, नंदकिशोर यादव मौजूद थे।
नोट- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक