खगड़िया : सदर विधायक पूनम देवी यादव ने मुस्लिम भाईयों को वीडियो काॅलिंग के माध्यम से दी ईद की बधाई …

खगड़िया : सदर विधायक पूनम देवी यादव ने मुस्लिम भाईयों को वीडियो काॅलिंग के माध्यम से दी “ईद” की बधाई …

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ ईद के पावन अवसर पर खगड़िया सदर जदयू विधायक पूनम देवी यादव ने जिले व प्रदेश के तमाम मुस्लिम भाईयों-बहनों को ईद की बधाई दी है। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार विधायक ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मुस्लिम भाईयों – बहनोंसे मोबाइल पर बातचीत कर व वीडियों कालिंग के जरिए ईद की बधाई दी। विधायक ने बलहा, सैदपुर, मानसी घरारी, चकहुसैनी, मानसी बाजार, चुकती, राजाजान, सबलपुर, बछौता, कुतुबपुर, एनएसी रोड, मुर्गिया चक, बबुआगंज, हमीद चौक आदि गांवों के मुस्लिम भाईयों के साथ मोबाइल पर बातचीत कर व वीडियो कालिंग के जरिए ईद की खुशियां बांटी। इधर, एक प्रेस बयान जारी कर श्रीमती यादव ने ईद पर मुस्लिम भाईयों की हौसला आफजाई की। बोले, कोरोना संकट के कारण इस बार थोड़ी मायूसी जरूर है। मुझे विश्वास है कि अगले ईद में हमलोग मिल बैठकर ईद की खुशियां बांटेगें। ईद पर उन्होंने नफरत की दीवार को तोड़ने व साम्प्रदायिक सौहार्द को मजबूत बनाने की अपील की। विधायक ने कहा कि ईद भाईचारे का संदेश देता है। साथ ही इससे आपसी सौहार्द भी मजबूत होता है। विधायक ने कहा कि राज्य सरकार हमेशा से ही मुस्लिमों का हितैषी रही है और आगे भी रहेगी। उन्होंने वैश्विक महामारी में किसी के बहकावे में नहीं आने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर फिलहाल लोगों में निराशा है, जिस पर काबू पाने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। यहां बता दें कि हरेक वर्ष विधायक श्रीमती यादव मस्जिद व ईदगाह जाकर मुस्लिम भाईयों को ईद की बधाई देते थे। किन्तु, इस बार लॉकडाउन के कारण वे मोबाइल व वीडियों कालिंग का सहारा लेने पर बाध्य हुईं।

 

 

 

नोट- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक

 

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close