KHAGARIA : बेलदौर: युवाशक्ति जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में बलैठा पंचायत में चलाया गया जागरुकता अभियान … सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए निःशुल्क मास्क, सेनेटाईजर व साबुन वितरण सहित ब्लिचिंग व चूना का हुआ छिड़काव…
KHAGARIA : बेलदौर: युवाशक्ति जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में बलैठा पंचायत में चलाया गया जागरुकता अभियान … सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए निःशुल्क मास्क, सेनेटाईजर व साबुन वितरण सहित ब्लिचिंग व चूना का हुआ छिड़काव…बेलदौर/कोशी एक्सप्रेस/ प्रखंड के बलैठा पंचायत में युवाशक्ति जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह द्वारा कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए जागरुकता अभियान चलाने के साथ-साथ मास्क, सैनिटाइजर और प्रत्येक घर को सैनिटाइज करवाया जा रहा है। युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न आपदा-विपदा में युवा शक्ति हमेशा लोगों का सहयोग करते आ रही है। वर्तमान समय में कोरोना वायरस की महामारी से सब लोग जूझ रहें हैं। इस समय लोगों को मदद पहुचाना उनका फर्ज बनता है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर बलैठा पंचायत में ब्लिचिंग व चूना का भी छिड़काव किया गया। जरुरतमंदों के बीच मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया गया। इतना हीं नहीं लगातार हर गली हर घर को सैनिटाइज करवाया जा रहा है। श्री चंदन ने कहा कि कोरोना वायरस के समाप्त होने तक बलैठा पंचायत के सभी गाँव में हर जरुरत कार्य किया जाएगा। इन्होंने लोगों से सरकार द्वारा लाॅकडाउन के पालन हेतु निर्देशित दिशा-निर्देष का पालन करने का भी अपील की है। लोगों से बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील किया। युवा शक्ति सेवादल के साथी बाबा जी पासवान, चतुरी मिस्र,दिलखुश कुमार, पंचायत अध्यक्ष सोहन कुमार, छोटू सिंह, चंचल सिंह, सहित साथी उपस्थित थे।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक