KHAGARIA : सावधान: सरकारी राशन और किरासन की कालाबाजारी करने वालों को जेल की सफर के लिए तैयार रहना होगा…जिला प्रशासन की पैनी नजर बिचौलिए के मंसूबों को कर देगी ध्वस्त ? कालाबाजारी के आरोप में डीलर गणेश ठाकुर सहित दो लोगों पर नगर थाना में F.I.R. दर्ज…

KHAGARIA : सावधान: सरकारी राशन और किरासन की कालाबाजारी करने वालों को जेल की सफर के लिए तैयार रहना होगा…जिला प्रशासन की पैनी नजर बिचौलिए के मंसूबों को कर देगी ध्वस्त ? कालाबाजारी के आरोप में डीलर गणेश ठाकुर सहित दो लोगों पर नगर थाना में F.I.R. दर्ज... खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार कल 22 अप्रैल 2020 को सुबह जुगाड़ ठेला गाड़ी से सरकारी राशन के बोरे को स्थानीय जदयू नेता  मो. शहाबुद्दिन ने संदेहास्तमक स्थिति में पकड़कर नगर थाना सुपुर्द किया था। इस कालाबाजारी की सूचना हमारे प्रेस कार्यालय को वीडियो क्लिप भेजकर मो. शहाबुद्दिन द्वारा दी गई थी जिसे हमने सूचनार्थ जिला प्रशासन को भेजकर जाचं पड़ताल करने व आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेषित किया था।

मालूम हो कि जिला प्रशासन ने वीडियो क्लिप पर संज्ञान लेते हुए फौरन विधि सम्मत् कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने संबंधित एमओ मदन मोहन साह द्वारा आरोपी डीलर गणेश ठाकुर, व्यवसायी राजेश कुमार तथा ठेला चालक रुदल पासवान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। यह खबर पूरे शहर में बिजली की तरह कौंध गई और बिचौलिए अपने-अपने स्तर से मामले को रफा-दफा कराने का प्रयास भी करते रहे जो अन्ततः विफल हुआ।
स्थानीय लोगों ने अपना नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर बताया कि उक्त डीलर कालाबाजारी करने में माहिर हैै लेकिन इस बार उनकी चोरी पकड़ी गई। लोगों ने कहा कि सरकारी राशन की चोरी करने और कराने में एक बहुत बड़ा सफेदपोश गैंग शामिल है जो लाॅकडाउन अवधि में भी सुबह तीन बजे से 6 बजे तक अपना कारोबार करने में सफल होते रहे हैं।
मो. शहाबुद्दिन ने प्रेस को बताया कि इस कालाबाजारी में लिप्त डीलर व व्यवसायी की जानकारी उन्हें जैसे मिली, वे रंगेहाथ पकड़कर प्रशासन के सामने प्रस्तुत कराने का साहस लगातार विगत तीन दिनों से कर रहे थे और उन्हें 22 अप्रैल को कालाबाजारी के धंधे को उजागर करने में सफलता मिली, जो जनहित में है। उन्होंने कहा कि अफसोस इस बात से है कि कुछ सफेदपोश जिले में सिर्फ कालाबाजारी के धंधे से अपनी पोशाक सफेद रखने का स्वांग रचते हैं।
विदित हो कि MO मदन मोहन साह ने प्रेस को बताया कि वे निर्भीकतापूर्वक अपने उच्चाधिकारियों के आदेशों का ईमानदारीपूर्वक अनुपालन करते रहे हैं जबकि उन्हें अनेक बार धमकियों का सामना करना पड़ा है। (अन्य कालाबाजारी के मामले पर प्रामाणिक समाचार शीघ्र जारी )

 

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close