KHAGARIA : प्रेसवार्ता में DM आलोक रंजन घोष व SP मीनू कुमारी ने जिले को ग्रीन जोन Green Zone घोषित होने की जानकारी दी… सरकार के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंग, सेनिटाईजेशन व सर्तकता सहित खगडि़या जिला एलर्ट मोड पर है…

KHAGARIA : प्रेसवार्ता में DM आलोक रंजन घोष व SP मीनू कुमारी ने जिले केा ग्रीन जोन घोषित होने की जानकारी दी… सरकार के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंग, सेनिटाईजेशन व सर्तकता सहित खगडि़या जिला एलर्ट मोड पर है…खगडि़या/ कोशी एक्सप्रेस/ कोरेाना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने संपूर्ण देश के अलग-अलग राज्यों के 170 जिलों को हॉटस्पॉट घोषित किया है। इसके अलावा सरकार ने शहरों, क्षेत्रों को तीन अलग-अलग जोन में भी बांटा है। रेड जोन, ऑरेन्ज जोन और ग्रीन जोन। हर जोन की एक अनिवार्यता है और उसके अनुसार जिले का नाम उसकी सूची में शामिल किया जाना है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ग्रीन जोन ऐसे जिले हैं जहां कोरोना वायरस का एक भी पॉजिटिव केस चिन्हित नहीं किया गया है। इन जिलों की लिस्ट के अलावा अन्य वे जिले जहां पिछले 28 दिनों से एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है, उन्हें भी इस ग्रीन जोन की सूची में शामिल किया जाएगा। इसके चलते इन क्षेत्रों में कुछ सेक्टर को सरकार की योजना के अनुसार छूट दी जा सकती है, जैसे-आवश्यक सेवाएं, बिजनेस मूवमेंट आदि।
जिलेवासियों के लिए यह खुशी की बात है कि कोरोना वायरस महामारी से एक भी नागरिक को इस जानलेवा संक्रमण का शिकार नहीं होना पड़ा है। इस आधार पर राज्य सरकार के निर्देश पर खगडि़या जिला को ग्रीन जोन घोषित करते हुए कुछ योजनाओं को प्रारंभ करने का तथा व्यक्तिगत परिचालन के लिए निर्देश जारी किया गया है।
मालूम हो कि 19 अप्रैल 2020 को डीएम आलोक रंजन घोष एवं एसपी मीनू कुमारी ने संयुक्त रुप से प्रेसवार्ता आयोजित कर राज्य सरकार द्वारा प्रेषित निर्देशों का उल्लेख किया।

डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि सोमवार 20 अप्रैल  2020 से सरकारी योजनाओं की शुरुआत की जायेगी लेकिन कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेसिंग, सेनिटाईजेशन व स्वच्छता सर्तकता सहित एहतियात रखना आवश्यक होगा। उन्होंने बताया कि 4505 योजनाओं का चयन किया गया है, मजदूरों के लिए 1251 जाॅब कार्ड बनाये गये हैं, अब लोग बाईक (एक व्यक्ति) से आवश्यक कार्य वास्ते गन्तव्य स्थान जा सकेंगे, कार में ड्राइवर के अतिरिक्त एक आदमी बैठ सकेंगे। प्रेसवार्ता में जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले में जो पहले निरस्त राशनकार्ड (43345 आवेदित) थे उनमें 21875 स्वीकृत किए जा चुके हैं तथा अन्य जरुरतंद लोगों को जीविका समूह द्वारा सर्वेक्षण के आधार पर 29 हजार राशन कार्ड दिए जाएंगे। अबतक जिले में लगभग 36 प्रतिशत लोगों को राशन दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि ‘जल जीवन हरियाली’ तहत 69 पुराने तालाबों व 54 नये तालाबों कर जीर्णोधार किया जाना है।
इसके अलावे 7 निश्चय योजनान्तर्गत हर घर जल नल की युद्धस्तर पर काम होगा। बताया गया है कि अबतक 83 योजनाओं को पूरा किया गया है, लक्ष्य 1918 योजनाएं हैं। बाढ़ की समस्या से निजात पाने के लिए 8 जगहों पर कटाव निरोधी कार्य कीे जिम्मवारी बाढ़ नियंत्रण-1 और 2 पर हैं, जिसे चिन्हित किया गया है। इतना ही नहीं सदर अस्पताल सहित जिले के सभी स्वास्थ्य अस्पतालों में ओपीडी प्रारंभ किये जा रहे हैं। डीएम ने कहा कि लाॅकडाउन की विषम परिस्थिति में भी सरकारी अस्पतालों में 1650 महिलाओं का प्रसव कराया गया। इसके अलावे कृषि संबंधित कार्यों, कृषि उपकरणों की बिक्री जैसे कार्यों को प्रतिबंध मुक्त किया गया है।

विदित हो कि प्रेसवार्ता में एसपी मीनू कूमारी ने बताया कि लाॅकडाउन अवधि में अबतक 1633 वाहनों से 17 लाख 10 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूले गये। ग्रीन जोन घोषिम होने पर अब सरकार द्वारा कुछ कार्यों के लिए जिलेवासियों को छूट दी गई है लेकिन सोशल डिस्टेसिंग और मास्क सहित सेनेटाईजेशन का हर समय प्रत्येक व्यक्ति को अनुपालन करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि 27 चिन्हित स्थानों पर पुलिस का नियंत्रण कायम है और अधिकारी प्रतिनियुक्त किए गये हैं । बताया गया है कि बैंक, सीएसपी, पर पुलिस की नजर है, वहां भी भीड़ जमा नहीं करना है तथा नावों के परिचालन और आवागमन के लिए व्यवसायिक वाहनों पर भी रोक रहेगा।
बताया गया है कि बिहारशरीफ, दिल्ली (मरकज) के 36 लोगों की जांच में भी कोरोना वायरस नहीं पाया गया । उन्होंने अन्त में बताया कि इस अभियान में 828 पुलिस पदाधिकारी व कर्मी और 250 होमगार्ड के जवानों सहित बीएमपी की तीन कंपनियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर जिलेवासियों की सुरक्षा व सेवा में दिन रात डटे हुए हैं।

ये भी पढ़ें –ग्रीन जोन में कौन कौन जिले
ग्रीन जोन में बिहार के 25 जिलों को रखा गया है। जिसमें शेखपुरा, जहानाबाद, अरवल, बांका, जमुई, औरंगाबाद, रोहतास, भोजपुर, कैमूर,पश्चिमी चंपारण पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, समस्तीपुर, खगड़िया और मुजफ्फरपुर जिले शामिल हैं. इस  जोन में वैसे जिलों को रखा गया है जहां कोई पॉजिटिव मरीज अब तक नहीं मिला है

 

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close