KHAGARIA : कोरोना वायरस विपदा की घड़ी में खगडि़या के दो समाजसेवी भाइर्यों की प्रशंसनीय चर्चा जगजाहिर हुई… जी हाँ हम बात कर रहे हैं डा. विवेकानंद व ईं धर्मेन्द कुमार की.. जरुरमंद लोगों के लिए खोल दी गई ‘‘उधार की राशन दूकान’’

Slider ImageSlider ImageSlider Image

Slider ImageSlider ImageSlider Image

KHAGARIA : कोरोना वायरस विपदा की घड़ी में खगडि़या के दो समाजसेवी भाइर्यों की प्रशंसनीय चर्चा जगजाहिर हुई… जी हाँ हम बात कर रहे हैं डा. विवेकानंद व ईं धर्मेन्द कुमार की.. जरुरमंद लोगों के लिए खोल दी गई ‘‘उधार की राशन दूकान’’ … खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ कोरोना वायरस विपदा की घड़ी में खगडि़या जिले के निवासी दो भाईयों राम-लक्ष्मण की चर्चा जोरों पर हैं।
मालूम हो कि श्यामलाल चन्द्रशेखर पारामेडिकल काॅलेज के संस्थापक डॉक्टर विवेकानंद व उनके अनुज ईं धर्मेंन्द्र कुमार लगातार जरुरतमंद लोगों के बीच पहुंचकर हर तरह से मदद उपलब्ध कराये जा रहे हैं। वहीं बताया गया है कि शहीद प्रभु नारायण अस्पताल की ओर से अबतक 25000 मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया जा चुका है।
सूत्रों का कहना है कि दूसरे चरण में गरीब लोगों को राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज आवास बोर्ड के सौजन्य से राशन पानी भी इंतजाम किया गया। डा. विवेकानंद ने बताया कि ईं धर्मन्द्र कुमार के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा मेहसॉरी ग्राम में एक सौ परिवारों,सन्हौली पंचायत के 125 परिवार, आवास बोर्ड के 75 परिवार, मथुरापुर के 50 परिवार, कुतुबपुर के 25 परिवार, खुटिया पंचायत के 50 परिवार सहित अन्य परिवारों को दो शाम भोजन का राशन उपलब्ध कराया गया है।
इतना ही नहीं राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज आवास बोर्ड खगडि़या के परिसर में 40 अखबार के होकरों को 5 केजी आटा , 5 केजी चावल, 1केजी दाल एवं 2.5 केजी आलू राशन पैकेट दिया गया। शहीद प्रभु नारायण अस्पताल एवं राजमाता माधुरी देवी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज आवास बोर्ड खगरिया के द्वारा सेवा का काम निरंतर जारी है ा
डा. विवेकानंद ने बताया कि उनलोगों द्वारा एक छोटा सा प्रयोग किया कि आवास बोर्ड में एक राशन की दुकान खोली गई जहां गरीब जनता को 500 से लेकर हजार रुपए तक का राशन बाजार के दर पर उधार उपलब्ध कराया जाता है और इस तरह के राशन की दुकान खगडि़या प्रखंड में तीन और मानसी प्रखंड में एक चल रही है। खगडिया प्रखंड के आवास बोर्ड में इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में यह दुकान चलाया जा रहा है तथा इस्लामपुर में टुन्नू मिस्त्री, रसोक अंबा में अनीता देवी, मानसी प्रखंड के पावर हाउस के पास मोहम्मद मंसूर द्वारा यह राशन की दुकान चलाई जा रही है।
डा. विवेकानंद ने प्रेस को बताया कि अभी तक लगभग 500 परिवारों को उधार का राशन जरुतमंद लोगों को उपलब्ध करा चुके हैं। भविष्य में जरूरत को ध्यान में रखते हुए दुकान की संख्या बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि उनके साथ ‘‘करो ना’’ महामारी के बीच करुणा योद्धा के रूप में चंद्रभूषण उर्फ कारे लाल, संदीप कुमार, मोहम्मद करीम, मोहम्मद अफरोज, इंदु यादव, उदय यादव, बिना महंत, जनमेजय कुमार, छोटू कुमार, दीपक कुमार, रोहित कुमार सहित पंचायत के कार्यकर्तागण युद्ध के मैदान में डटे हुए हैं,इन सभी को उनके द्वारा दिल से धन्यवाद दिया गया।

 

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close