KHAGARIA : जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे अजीत कुमार सर्राफ पटना एम्स में भर्ती … पुलिस ने फर्दब्यान के आधार पर आरोपी विक्की शर्मा एवं अन्य लोगों के विरुद्ध किया F.I.R. दर्ज …तलाश जारी.

KHAGARIA : जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे अजीत कुमार सर्राफ पटना एम्स में भर्ती .
पुलिस ने फर्दब्यान के आधार पर आरोपी विक्की शर्मा एवं अन्य लोगों के विरुद्ध किया F.I.R. दर्ज …तलाश जारी…खगडि़या/ कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार स्थानीय विश्वनाथ गंज, वार्ड -07, (होटल अशोका के पास) निवासी शिवकुमार सर्राफ के पुत्र अजित कुमार सराफ को विगत 15 अप्रैल 2020 को विधाधार निवासी विक्की शर्मा पिता -गोविंद शर्मा एवं 2 दोस्तो ने मिलकर शाम 5ः 30 बजे को जानलेेवा कातिलाना हमला कर अधमरा करते हुए शिवाला रोड स्थित दुर्गा मंदिर समीप फेंक दिया। जब स्थानीय लोगों द्वारा उक्त अधमरा व बेहोश अजीत कुमार सर्राफ के पिता को सूचना दी गई, उन्होंने मरणासन्न स्थित में अपने पुत्र को सदर अस्पताल में भत्ती्र कराया, डाक्टरों ने गंभीर स्थित भांप कर उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।

मालूम हो कि परिजनों ने अविलंब उसे बेगूसराय स्थित ईश्वर अस्पताल में भती कराया , जहां घायल व बेहोश अजित कुमार सर्राफ की बेहतर चिकित्सा से उसे होश आया और वह अपना फर्दब्यान पुलिस को कल दिनांक 17 अप्रैल 2020 को दर्ज कराने में कामयाब हुआ। घायल अजित के परिजनों ने बताया कि अजीत का पूरा शरीर शून्य हो गया था और अब वे अपनी मर्जी से और बेहतर इलाज और सुविधा के लिए पटना एम्स ले जा रहे हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि उनके बैटे की जान ईश्वर अस्पताल के डाक्टरों द्वारा बचाया गया जिसके लिए वे सदा एहसानमंद रहेंगे।
विदित हो कि लाॅकडाउन की वजह से सरकारी तंत्र लगातार कोरोना वायरस आपदा के खिलाफ जंग में मुश्तैदी से जूझ रही है और दूसरी तरफ उदंड अपराधी तत्व कानून का गला घोंटने पर आमदा हैं। बताया गया है कि इस कांड की सूचना जैसी ही पीडि़त युवक अजित कुमार सर्राफ के पिता शिवकुमार सर्राफ द्वारा खगडि़या के एसपी मीनू कुमारी को ईमेल द्वारा भेजी गई, एसपी महोदया ने फौरन संज्ञान लेते हुए संबंधित थाना को विधि सम्मत् कार्रवाई का निर्देश दिया और इस आदेश के आलोक में नगर थाना पुलिस द्वारा बेगूसराय जाकर ईश्वर अस्पताल में भर्ती अजित कुमार सर्राफ से फर्दव्यान लिया। इस फर्दब्यान के आलोक में संबंधित थाना नामजद आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

 

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close