KHAGARIA : रोहियार पचांयत के दो डीलरों के विरुद्ध कालाबाजारी और घोर अनियमितताओं का आरोप… डीलर विपल्ब कुमार एवं वन्दना देवी पर उपभोक्ताओं ने राशन नहीं देने की लिखित शिकायत कर डीएम से लगाई गुहार…

KHAGARIA : रोहियार पचांयत  के दो डीलरों के विरुद्ध कालाबाजारी और घोर अनियमितताओं का आरोप… डीलर विपल्ब कुमार एवं वन्दना देवी पर उपभोक्ताओं ने राशन नहीं देने की लिखित शिकायत कर डीएम से लगाई गुहार…

खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ अभी पूरा देश कोरोना वायरस की वजह से आफत में है। केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा इस जानलेवा महामारी से निकलने के लिए दिन रात ऐड़ी चोटी एक कर रही है। कोई र्भी व्यक्ति भूख से नहीं मरे या कोई भी परेशानी नहीं हो इसके लिए सरकार द्वारा अनेक उपाय किये जा रहे हैं। बिहार सरकार ने तो राशनकार्डधारी सहित बिना कार्डधारी के लिए भी खाद्यान सहित राशि उपलब्ध कराई जाने की घोषणा की गई है तथा अनेक लोगों को यह राशि भेजी जा चुकी है। वहीं बिहार से बाहर फंसे मजदूरों को भी राशि भेजी गई है। इतना होने के बावजूद सरकार द्वारा लोगों से अपील की जार ही है कि लोग लाॅकडाउन का अक्षरशः पालन करें।
इधर खगडि़या जिलान्तर्गत चौथम प्रखंड के रोहियार पचांयत में स्थित दो डीलर विपल्ब कुमार एवं वन्दना देवी पर घोर अनियमितता करने का आरोप स्थानीय उपभोक्ताओं ने लिखित आवेदनपत्र जिलाधिकारी के वाटसअप नंबर माध्यम से भेजकर अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकत्ताओं में इन्दल साह, खुश्बू देवी, रुबी देवी, विभीषण साह, माया देवी, अंजु देवी, सलिता देवी, संगीता देवी ने अपने अपने अंगूठे का निशान देकर आवेदनपत्र में डीएम व संबंधित अधिकारियों से अनुरोध किया है कि उक्त डीलर द्वारा उपभोक्ताओं का राशन में कालाबाजारी की जा रही है। बताया गया हे कि उक्त दोनों डीलरो के पास प्रयाप्त मात्रा में खाद्यानन उपलब्ध रहते हुए उपभोकताओं को नियमानुसार राशन नहीं दी जा रही है, इससे उपभोक्तओं में आक्रोश व्याप्त है और उन तमाम पीडि़त उपभोक्ताओं के सामने भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो रही ।
आरोप लगाने वाले उपभोक्ताओं ने बताया है कि पोस मशीन में उनके अंगेठू लगाये बिना ही खाद्यान की गड़बरी की जा रही है।
प्राप्त सूचनानुसार इस आरोप पर आधारित आवेदनपत्र की प्रतिलिपि अनुमंडल पदा. खगडि़या, जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को दी गई है।

 

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close