
KHAGARIA : संवेदक संजय कुमार राय ने कोरोना विपदा की घड़ी में दिया 51000/ रुपये का दान… मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देना राष्ट्रहित में पुण्य का कार्य है- संजय कु. राय
KHAGARIA : संवेदक संजय कुमार राय ने कोरोना विपदा की घड़ी में दिया 51000/ रुपये का दान… मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देना राष्ट्रहित में पुण्य का कार्य है- संजय कु. राय…
खगडि़या/ कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार स्थानीय विधार्थी टोला निवासी सामाजिक कार्यकर्ता व संवेदक संजय कुमार राय ने आज 8 अप्रैल 2020 को मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 हजार रुपये का चेक समर्पित कर खासकर संवेदक समाज में प्रेरणादायक कदम उठाया हैं।
मालूम हो कि संवेदक संजय कुमार राय द्वारा सरकारी निमार्ण कार्यों में हमेशा सराहनीय सेवा प्रदान करने का रिकार्ड बना रहा है। उन्होंने प्रेस को बताया कि आज कोरोना वायरस पूरी दुनिया में काल बनकर आया है जिसका मुकाबला भारत के 130 करोड़ जनता को करना है। उन्होेंने आगे कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 अप्रैल तक लाॅकडाउन का ऐलान करते हुए देशवासियों से अनुरोध किया है कि राष्ट्रीय विपत्ति में आर्थिक जनसहयोग की आवश्यकता है। माननीय पीएम महोदय के इस संदेश से देश के हजारों लोगों ने अपने सामर्थ्य के अनुसार प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देकर अपना कर्तब्य पूरा करने में जीवन को समर्पित किया है ।
उन्होंने कहा कि खगडि़या जिला के प्रबुद्धजनों, व्यवसायियों, संवेदकों, सामाजिक कार्यकत्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों को भी इस समय राष्ट्रहित में आगे आकर दान देने का साहस करना चाहिए क्योंकि बूंद-बूंद से ही तालाब भरता है।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक