Khagaria : अनोखी पहल: आईसा के समर्पित कार्यत्ताओं की अमूल्य सेवाएं … लाॅकडाउन का पालन करते हुए जरुरतमंद व भूखे लोगों को ससम्मान कराया जा रहा है भोजन… पूरे शहर में कहीं भी कोई भूखा व्यक्ति दिखे तो हेल्पलाइन नंबर पर सूचित करें- दीपक कुमार दीपक
Khagaria : अनोखी पहल: आईसा के समर्पित कार्यत्ताओं की अमूल्य सेवाएं … लाॅकडाउन का पालन करते हुए जरुरतमंद व भूखे लोगों को ससम्मान कराया जा रहा है भोजन…
पूरे खगडि़या शहर में अंदर किसीे कहीं भी कोई भूखा व्यक्ति दिखे तो हेल्पलाइन नंबर 8298588139, 8210984048 पर सूचित करें- दीपक कुमार दीपक… खगडि़या/ कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार विगत 29 मार्च 220 से लगातार छात्र संगठन आइसा द्वारा एनएच 31 परमानंदपुर ढाला के पास निःशुल्क भोजन एवं पानी की व्यवस्था किया गया है। आइसा के जिला संयोजक दीपक कुमार दीपक ने बताया कि निःशुल्क भोजन का कैप्म निर्धारित 21 दिनों की पूर्णता लॉकडॉन तक स्थाई रूप से चलेगा । यहां पर राह चलते राहगीरों के लिए प्रवासी मजदूरों के लिए तथा खगडि़या के ऐसे तमाम गरीब असहाय लोगों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है । साथ ही साथ आइसा के जिला संयोजक दीपक कुमार दीपक ने एक हेल्पलाइन नंबर (8298588139, 8210984048) भी जारी किया है जिसमें यह घोषणा की गई है कि पूरे खगडि़या शहर के अंदर आपको कहीं भी कोई भूखा परिवार दिखे तो इस नंबर पर सूचित करें। उनको छात्र संगठन आइसा खगडि़या द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। जिला संयोजक दीपक ने कहा कि केन्द्र सरकार ने लाॅकडाउन का पालन करते हुए इस वायरस का मुकाबला करने के लिए जनता जनार्दन से अनुरेाध की है। पूरे देश में 21 दिन का पूर्णता लॉकडॉन की घोषणा की गई है। जिसके वजह से कई लोग जहां-तहां फंस गए और वह अपने घर परिवार आने के लिए पैदल रिक्शा ठेला साइकिल किसी तरह अपने घर पहुंचने का प्रयास कर रहे हंै। दूसरा यह कि जो बिहार से बाहर रहने वाले जो प्रवासी मजदूर थे उनको अन्य राज्यों से खदेड़ा गया और बिहार सरकार ने भी मजदूरों के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं कर पाई। जिसके कारण कि राज्य समेत पूरे देश में विषम स्थिति उत्पन्न हो गई जिसके कारण से कई परिवारों में कई दिनों से चूल्हा नहीं जला है जिसको देखते हुए छात्र संगठन आइसा ने यह निर्णय लिया कि कोरोना से इस जंग में कोई भी परिवार भूखा ना सोए इसके लिए आवश्यक है कि लोगों के घर तक निःशुल्क खाना पहुंचाया जाए। साथ ही साथ बाहर से जो प्रवासी मजदूर आ रहे हैं उनके लिए भी खाने की व्यवस्था किया जाए ताकि जनजीवन अस्त-व्यस्त ना हो और लोग भूख से ना मरे । अतः तत्काल निःशुल्क भोजन के लिए एक कमेटी की गठन की गई जिसमें मुख्य रूप से पांच लोगों के द्वारा निःशुल्क भोजन का स्थाई कैंप चलाया जा रहा है । कमेटी के मुख्य लोग दीपक कुमार दीपक, सुरेंद्र कुमार, निलेश कुमार, पिंकेश कुमार, सुमित वर्मा आदि इस कार्य को अंजाम दे रहे है । वही पूर्वीठठा पंचायत के वार्ड नंबर 10 में आगजनी हो गई थी जिसका पता चलते ही छात्र संगठन आइसा के लोंगों ने तत्काल भोजन ले जाकर लोगों के बीच वितरित किया । साथ ही साथ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि लॉकडॉन तभी सफल होगा कि जब देश के स्थिति सामान्य बना रहे आज करोना महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है एक तो महामारी ऊपर से भुखमरी लोगों को दोहरी मार झेल रही है। ऐसी परिस्थिति में मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है जिसके कारण लोगों को भोजन कराना बहुत ही पुनीत कार्य है। अतः हम खगडि़या जिला के तमाम बुद्धिजीवी प्रगतिशील लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि यदि कोई आपके आसपास असहाय भूखा पीडि़त लोग मिले तो आप उसकी मदद करें या हमारे कमेटी के द्वारा जो हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराया गया उस पर सूचना दें। हम छात्र लोग तत्काल उनको मदद पहुंचाएंगे। इसी बीच खगडि़या मानसी चैथम समेत जिले के कई प्रखंडों में भूखे परिवारों को भोजन देने का काम हमलोग कर रहे हैं और हम यह चाहते हैं कि जिले के तमाम लोग हमारे इस मुहिम से जुड़े ताकि कोरोना से इस जंग में कोई भूखा ना रहे साथ ही साथ हमलोग छात्र युवाओं के बीच जाते हैं और कुछ चंदा ले कर भी आज 7 दिनों से निःशुल्क भोजन कराने का काम कर रहे हैं और जब तक लॉकडॉन की स्थिति बना रहेगा तब तक निःशुल्क भोजन कराने का पूर्णता संकल्पित है । इसके साथ ही साथ हम लोग यह संदेश देना चाहते हैं कि करोना से बचाव का सबसे महत्वपूर्ण उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है लोगों से यह अपील करते हैं कि अपने अपने घरों में ही रहे और किसी से बातचीत करते समय कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखें अगर कोई प्रवासी मजदूर बाहर से आए हैं या किसी ऐसे लोगों के संपर्क में आए हो और उसको खांसी बुखार ऐसी कोई भी लक्षण दिखाई दे तो तुरंत जिला अस्पताल जाकर स्वास्थ्य की जांच करवाने की सलाह दे रहे हैं । साथ ही साथ लोगों के बीच मास्क, सेनीटाइजर भी उपलब्ध करवा रहे हैं जिसमें परमानंदपुर के तमाम युवा काफी सहयोग रहे है। हम जिला प्रशासन से भी आग्रह करना चाहते हैं कि इस विकट परिस्थिति में लोगों के साथ मारपीट नहीं करें हो सकता है कुछ लोग अपने घर का राशन लाने के लिए जा रहा हो या दवाई लेने जा रहा हो या बैंक के किसी खास काम से जा रहा हो उस परिस्थिति में उनका सहयोग करना चाहिए अगर कोई रोड पर फालतू का मटरगश्ती करते दिखे तो उसको दंड दिया जा सकता है किंतु ज्यादातर मामले में प्रशासन की लापरवाही सामने आती रहती है और लॉकडाउन का उल्लंघन भी प्रशासन के सहयोग से ही हो रहा है और सामान्य जनता गरीब लोग कि काम बंद हो जाने के कारण भुखमरी का स्थिति उत्पन्न हो गई है सरकार भी मुफ्त राशन गैस और कुछ पैसे देने की बात कही है लेकिन अभी तक कि नहीं कोई असुविधा मिल नहीं पाई और सभी चीज हवा हवाई साबित हो रहा है हम तमाम समाजसेवियों से यह आग्रह करेंगे कि लोग अपने आसपास के लोगों का खास ध्यान रखें कोई भूखा ना रहे उनकी मदद के लिए हम लोग तैयार हैं हमें सूचित करें हम उनको मदद पहुंचाएंगे।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक