
Khagaria :न्यू कोशी हॉस्पीटल के निदेशक परमानन्द सिंह ने मण्डल कारा खगड़िया में सुरक्षा कर्मियों व कारा कर्मियों के बीच किया मास्क, सेनेटाइजर का वितरण …लोकडॉन का 100 प्रतिशत पालन कर के ही हम भारतवासी इस जानलेवा कोरोना वायरस से जंग जीत सकते हैं- परमानन्द सिंह
Khagaria :न्यू कोशी हॉस्पीटल के निदेशक परमानन्द सिंह ने मण्डल कारा खगड़िया में सुरक्षा कर्मियों व कारा कर्मियों के बीच किया मास्क, सेनेटाइजर का वितरण …लोकडॉन का 100 प्रतिशत पालन कर के ही हम भारतवासी इस जानलेवा कोरोना वायरस से जंग जीत सकते हैं- परमानन्द सिंह…
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में महामारी का आतंक मचा दिया है। सभी देशों के मुखिया इस जानलेवा बीमारी से निजात पाने के लिए दिन रात प्रयासरत हैं।
इधर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस जानलेवा बीमारी से आहत हैं और उन्होंने इससे निजात पाने के लिए लोकडॉन का सहारा लिया है। उन्होंने भारत के हर एक नागरिक से लोकडॉन का पालन करने कि अपील की है। वहीं इस समय देश के चिकित्सकों ने भी अपनी जान की बाजी लगाकर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की जान बचा रहे हैं। देश की सभी क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों व समाजसेवी द्वारा गरीब लोंगो के बीच जाकर मास्क, सेनेटाइजर, साबुन सहित खाद्यान सामग्री देने का साहस किया जा रहा है।
प्राप्त सूचना नुसार खगड़िया जिले में स्थापित न्यू कोशी हॉस्पिटल ICU&NICU के निदेशक परमानंद सिंह ने भी गत गुरुवार को अपने हॉस्पिटल के स्वास्थ्यकर्मियों व सहयोगियों के साथ डयूटी में तैनात खगड़िया मंडल कारा में पदस्थापित अधिकारी व जेल कर्मियों के बीच भारी मात्रा में निःशुल्क मास्क, सेनेटाइजर व साबुन का वितरण किया है। परमानन्द सिंह ने बताया कि लगभग 5 हजार मास्क लाया गया है और जरूरत पड़ने पर मंगाया जाएगा। हमलोगों द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जायेगा और लोगों को निःशुल्क मास्क, साबुन, सेनेटाइजर व अन्य सामग्री उपलब्ध कराने का प्रयास होगा। वहीं इस अभियान में जेल अधीक्षक विपिन कुमार,कारा चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार, डॉ बी दास, सहित मंडल कारा के सिपाही व कोशी हॉस्पिटल के अंजनी कुमार, संजय कुमार, सौरभ , अशोक कुमार सिंह सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।कोशी हॉस्पिटल के निदेशक ने कहा कि कोरोना जैसे जानलेवा संक्रमण के प्रभाव रोकने के लिए पूरे देश को लोकडॉन किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस संकट के समय वे लगातार इस जानलेवा से प्रभावित किसानों, गरीब मजदूरों सहित पीड़ित लोंगो के लिए यथा संभव सहयोग कर रहें है और लोगों को जागरूक करते हुए सोशल डिसडेन्सिनग के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने अपील की है कि लोग इस समय लोकडॉन का पालन अवश्य करें और इस महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ एहतियात बरतें ।
न्यू कोसी हॉस्पिटल आईसीयू और एनआईसीयू के निदेशक परमानंद सिंह ने प्रेस को बताया कि उनके हॉस्पीटल केचिकित्सक डॉ आर पी सिंह, डॉ मनोज कुमार, डॉ बी दास, डॉ रूबी कुमारी,
डॉ एम एन प्रसाद, डॉ प्रीति कुमारी , डॉ खुशबू कुमारी, डॉ मिथुन कुमार सहित ओटी असिस्टेंट अंजनी कुमार, हॉस्पिटल मैनेजर रतन कुमार सिंह , आईसीयू मैनेजर सौरभ कुमार, कैश काउंटर कृष्ण देव सिंह, मेडिकल डिपार्टमेंट राजीव कुमार सिंह, अमित कुमार, फील्ड ऑफिसर अशोक कुमार सिंह , फील्ड ऑफिसर संजय सिंह, आईसीयू टेक्नीशियन विकास कुमार, चंदा कुमारी, कपलेश कुमार , विकास कुमार, आईसीयू स्टाफ बिट्टू कुमार, आजाद कुमार, आईसीयू रिसेप्शन ज्योति कुमारी, प्रीति कुमारी, एनम पूजा कुमारी, साक्षी कुमारी, हॉस्पिटल नर्स अर्चना देवी, हिना देवी , खुशबू कुमारी मेडिकल स्टाफ अमरेंद्र कुमार, आईसीयू मैनेजमेंट पंकज कुमार सिंह, हॉस्पिटल मैनेजमेंट बिरेंद्र कुमार सिंह, आईसीयू टेक्निशियन मुश्कितिम, लैब टेक्नीशियन नदीम, लैब टेक्नीशियन अशरफ, हॉस्पिटल फिजियोथैरेपी संजय सिंह एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने ड्यूटी पर तैनात वायरस के विरुद्ध जागरूकता अभियान में शामिल होकर देशहित में अपना योगदान समर्पित कर रहे हैं।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक