Khagaria : दादा जेपी हॉस्पिटल के संस्थापक डॉक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में कोरोना वायरस से बचाव के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान… दादा जे पी हॉस्पिटल की तरफ से चौथम प्रखंड में निःशुल्क मास्क, सेनेटाईजर, साबुन सहित आवश्यक दवाई बांटी गई…
Khagaria : दादा जे पी हॉस्पिटल के संस्थापक डॉक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में कोरोना वायरस से बचाव के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान… दादा जे पी हॉस्पिटल की तरफ से चौथम प्रखंड में निःशुल्क मास्क, सेनेटाईजर, साबुन सहित आवश्यक दवाई बांटी गई… खगडि़या/ कोशी एक्सप्रेस/ महेशखूंट स्थित दादा जे पी हॉस्पिटल के संस्थापक डॉक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में विगत तीन दिनों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
मालूम हो कि जागरुकता अभियान के साथ ही साथ जरूरत मंद लोगों को मास्क और साबुन का भी वितरण किया जा रहा है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए कीटनाशक दवाई का भी छिरकाव किया जा रहा है।
डा. दीपक कुमार ने बताया कि यह कोरोना वायरस जागरूकता अभियान खगडि़या जिला के हर घर जाकर पहुंचाने का संकल्प है। उन्होंने बताया कि खगडि़या जिला में गरीब लोगों की संख्या ज्यादा है और यहां के लोग आज भी सोशल मीडिया और न्यूज चैनल के माध्यम से करोना वायरस के बारे कोई जानकारी नहीं पा रही है। जिस कारण इन लोगों का संक्रमण होने का खतरा अधित रहता है । डा. दीपक ने बताया कि यह करोना वायरस छूने से भी फैलता है। डॉक्टर दीपक के नेतृत्व में उनकी स्वास्थ्यकर्मी टीम द्वारा चौथम प्रखंडन्तर्गत घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दी जा रही है और इस लॉक डॉउन के कारण जो भी बीमार लोग आपने इलाज करवाने के लिए किसी भी डॉक्टर या हॉस्पिटल तक नहीं पहुंच पाते हैं उन सब को दवाई भी दी जा रही है । डॉक्टर दीपक कुमार ने कोरोना वायरस जागरूकता अभियान की शुरुवात चैथम और धूतौली पंचायत से किया हैै । डॉक्टर दीपक के इस अभियान में 4500-5000 से लोगों तक मास्क, साबुन और राशन सामग्री का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पूरे खगडि़या जिला में जितने भी गरीब, किसान भाई हैं उन सब तक मास्क और साबुन वितरण करने का प्रयास किया जा रहा है। जिले के हर गांव हर गली में करोना वायरस से बचाव के लिए कीटनाशक दवाई और सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। उनके साथ साथ बिजली विभाग के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर वेदानन्द कुमार और दादा जे पी हॉस्पिटल के कार्यकर्ता राम रिझन कुमार, राकेश कुमार, रुनझुन, राजू कुमार साह, सुमन, मुकेश सभी ने बढ़ चढ़ कर अपना अपना काम पूरी ईमानदारी से कर रहे है । इनलोगों ने अलग अलग घरों में जाकर इस कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया है।
कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह कैंप और शिविर लगा कर मुफ्त में दवाई का भी वितरण किया का रहा है । डॉक्टर दीपक कुमार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लॉकडॉउन का समर्थन करते हुए लोगों से अपील किया है कि इस लॉकडॉउन का पालन पूरी शक्ति से करें और वेबजह बाहर ना निकले और अपने परिवार को भी घर में रहने की सलाह दें।, अगर सभी लोग इस लॉकडॉउन का पालन सही से करेंगे तो हम सब मिलके इस कोरोना वायरस महामारी से बहुत जल्द निपटने में कामयाब हो जाएंगे ।
वहीं आज दादा जे पी हॉस्पिटल के कार्यकर्ता राम रिझन कुमार ने चौथम थाना जाकर थानाध्यक्ष निलेश कुमार सहित पुलिस कमिर्तयों को मास्क व सेनेटाईजर प्रदान किया।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक