Khagaria : उज्जवला गैस कनेक्शन धारकों को गैस आपूर्ति के समय उचित राशि भुगतान करना होगा … सरकार गैस सिलिंडर का पैसा उनके खाते में भेजेगी- उगंत कुमार/ मौर्या गैस एजेन्सी…

Khagaria : उज्जवला गैस कनेक्शन धारकों को गैस आपूर्ति के समय उचित राशि भुगतान करना होगा … सरकार गैस सिलिंडर का पैसा उनके खाते में भेजेगी- उगंत कुमार/ मौर्या इंडेन गैस एजेन्सी…खगडि़या/ कोशी एक्सप्रेस/ कोरोना वायरस महामारी के चलते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संपूर्ण लॉकडाउन कर रखा है। ऐसे में गरीब परिवारों को दिक्कत न हो, इसके लिए उज्जवला गैस कनेक्शन धारकों को मुफ्त में रसोई गैस उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद वित्त मंत्रालय में पेट्रोलियम कंपनियों को प्लान तैयार कर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में गरीब परिवारों को गैस सिलिंडर सप्लाई करने को कहा है।
खगडि़या में संचालित मौर्या इंडेन गैस एजेन्सी के मैनेजर उगंत कुमार ने बताया कि उज्ज्वला योजना के सभी उपभोक्ताओं के लिए अगले तीन महीने एक अप्रैल से 30 जून तक गैस मुफ्त देगी। सरकार फ्री सिलिंडर खरीदने के लिए गैस की धनराशि को 3 से 4 अप्रैल तक उज्ज्वला लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजेगी। ग्राहक प्रति माह एक सिलिंडर का हकदार होगा। लाभार्थी सिलिंडर मिलने के 15 दिनों के बाद ही अगले सिलिंडर की बुकिंग कर सकता है। ग्राहकों को गैस सिलिंडर लेने डिस्ट्रीब्यूटर के शोरूम और गोदामों पर जाने की जरूरत नहीं होगी। आप गैस बुकिंग कराएंगे। इसके आधार पर सिलिंडर आपके घर पहुंचेगा। मौर्या इंडेन गैस एजेन्सी के मैनेजर उगंत ने बताया कि सरकार गैस सिलिंडर का पैसा उनके खाते में भेजेगी। उस पैसे से कनेक्शन धारक सिलिंडर खरीद सकेंगे। किसी भी कनेक्शन धारक को एजेंसी या गोदाम पर परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। वह केवल बुकिंग कराएं, सिलिंडर उनके घर पहुंचेगा। इस दौरान सिलिंडर का बिल भी दिया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि उन्हें गैस आपूर्ति के समय गैस की उचित कीमत देनी होगी। आगे कहा कि यह सत्य है कि उज्जवला योजना तहत गैस मुफ्त कराने का प्रावधान है लेकिन आपके द्वारा गई राशि पुनः आपके खाता में जमा हो जायेगी।  अगर किसी उपभोक्ताओं को शंका है तो वे गैस एजेन्सी के नंबर पर जानकारी हासिल कर अपना संदेह मिटा सकते है। बताया गया है कि देश में लाॅकडाउन के देखते हुए एजेंन्सी द्वारा उपभोक्ताओं को समय पर उनके घर पर गैस पहुंचाया जा रहा है। वहीं मैनेजर ने बताया कि इण्डिन आयल काॅरपोरेशन द्वारा लाॅकडाउन को ध्यान में रखकर गैस प्लांट को कई शिफ्ट में चलाकर देश के सभी गैस एजेन्सी को गैस मुहैया करा रही है। जिसके फलस्वरुप गैस की किल्ल्त नहीं होगी।
मौर्या इंडेन गैस एजेन्सी के व्यवस्थापक सहित मैनेजर उगंत कुमार व सभी स्टाफ इण्डिन आयल काॅरपोरेशन को धन्यवाद दिया है। वहीं मैनेजर ने उपभोक्ताओं से अपील कि है की गैस डिलेवरी होने के उपरांत पुनः 15 दिन बाद बुंिकंग करें। गैस कोई कमी नहीं होगी ।

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close