Khagaria: पूर्व नगर उपसभापति राज कुमार फोगला ने अपनी टीम के साथ जरुरतमंद के बीच किया राहत सामग्रियों का वितरण… कोरोना के विरुद्ध लाॅकडाउन अभियान एक मात्र विकल्प है- बबलू मंडल
Khagaria: पूर्व नगर उपसभापति राज कुमार फोगला ने अपनी टीम के साथ जरुरतमंद के बीच किया राहत सामग्रियों का वितरण… कोरोना के विरुद्ध लाॅकडाउन अभियान एक मात्र विकल्प है- बबलू मंडल… खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ विश्व में कोराना वायरस का कहर जारी है। इस विपदा की घड़ी में पूरे देश में लॉकडाउन हो चुका है जिससे दैनिक मजदूरों का जीवन यापन संकट में है। वाबजूद जिंदगी और मौत की लड़ाई के बीच जिंदगी का महत्त्व अधिक है।
मालूम हो कि हॉकी संघ (खगडि़या) के अध्यक्ष तथा पूर्व नगर उपसभापति राज कुमार फोगला ने अपनी टीम के साथ नगर परिषद के विभिन्न वार्डो में जरूरत मंदो के बीच जरूरत की खाधान् सामाग्रियों का वितरण किया जिसमे चूरा, दालमोट, नमक, आलू, सलाई तथा साबुन को पैकेट में बंद कर गत रविवार को नगर के वार्ड नं-9 ,10,11, तथा 19 के 200 जरूरत मंदो के बीच राशन का पैकेट उपलब्ध कराया गया है । वही राज कुमार फोगला ने कहा कि वे नगर परिषद के सभी वार्डो के जरूरतमंद के बीच राशन-पानी उपलब्ध कराएंगे । शहर के हर जरूरत मंद लोगो के लिए वे हर वक्त खड़े हंै चाहे राशन का उनको जरूरत हो या किसी तरह की समस्या हो उनके साथ वे सभी इस विपदा की घड़ी में हर कदम पर साथ है और शहर के लोगो से वे अपील करते है कि किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि जिला प्रसाशन भी हर तरह की सुविधा लोगों को दे रहा है। वहीं उन्हेांने कपील किया है कि लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर नही निकले क्योंकि घर मे रहकर ही इस बीमारी को हरा सकते है । प्रशासन का सहयोग करे और हम सभी मिलकर , इस लोकडाउन अभियान को सफल बना सकते हैं।
इस अभियान में शामिल सदस्य पिंटू कुमार ने कहा कि हमारे शहर में कोई भोजन से बंचित रहे, तोे ये हमारे समाज के लिए अभिशाप होगा। हमलोग हर सुविधा देंगे । वही इस सेवा अभियान में जबाहर वर्मा, पिंटू कुमार, संजय कुमार,गौरव चैरसिया, विमल चैधरी, शैलेश वर्मा,कुंदन चैधरी,पारस गुप्ता,सुधीर वर्मा,संजय कुमार,वीरु वर्मा,कमल भारती तथा अन्य लोग शामिल है।वहीं आज सेामवार को भी वार्ड नं 19 के काली स्थान,, वार्ड 10 के लोहापट्टी, वार्ड -9 के नोनिया टोला, मुर्गियाचक ,वार्ड-8 के प्रकाश टाकीज रोड , विश्वनाथ गंज तथा नगर परिषद के विभिन्न वार्ड के सफाई कर्मचारी को चूरा,दाल,नमक, आलू,दालमोट,का पैकेट कुल 300 लोगो के बीच पहुंचाने का काम किया गया है,
राज कुमार फोगला ने कहा कि ंहमारे सफाई कर्मचारी दिन -रात साफ सफाई में लगे रहते है, सफाईकर्मियों की सेवा सबसे बड़ी सेवा है, उनकी सहायता करना सभी लोगों का कत्तव्र्य है।
इस राहत सामग्री बितरण में सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद मोहन, बबलू मंडल, पुरषोत्तम गुजरवासिया,राजू गुप्ता तथा राजद नेता जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चैधरी, कमल भारती, पिन्टू कुमार,जबाहर वर्मा,सरवन कुमार,संजय कुमार,बिट्टू चैरसिया,गौरव कुमार,वीरु कुमार ,रिककी कुमार इन सभी ने आज शहर के बिभिन्न जगह जाकर जरूरतमंद लोगों के बीच पैकेट उपलब्ध कराया कराते हुए लाॅकडाउन अभियान को सफल बनाने का अनुरोध किया।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक