KHAGARIA / नगर भवन में  ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति खगड़िया शाखा के तत्वाधान में स्वास्थ्य समागम सह  कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन…प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा गांव में भी मिल रही है बेहतर स्वास्थ्य सुविधा- सांसद चौधरी महबूब अली कैसर…

KHAGARIA / नगर भवन में  ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति खगड़िया शाखा के तत्वाधान में स्वास्थ्य समागम सह  कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन…प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा गांव में भी मिल रही है बेहतर स्वास्थ्य सुविधा- सांसद चौधरी महबूब अली कैसर… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ गत शनिवार 29 फरवरी 2020 को स्थानीय नगर भवन में  ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति खगड़िया शाखा के तत्वाधान में स्वास्थ्य समागम का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।   जिसकी अध्यक्षता मंकेश कुमार (खगड़िया जिलाध्यक्ष) एवं मंच संचालन जिला महासचिव अमरेश कुमार ने किया.।   कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर माननीय सांसद चौधरी महबूब अली कैसर एवं ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्रीनिवास सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक सिंह प्रदेश प्रवक्ता सुधीर पासवान प्रदेश उपाध्यक्ष मुस्तफा कमाल पाशा ने संयुक्त रूप से किया। सांसद ने ग्रामीण चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा की ग्रामीण चिकित्सक सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में दिन रात सेवा प्रदान करते हैं। इस प्रकार जो भी चिकित्सा सेवा दी  जाती है, जो सराहनीय है । बिहार सरकार ने ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सक बनाया है, जो  एक ऐतिहासिक कदम है । सांसद ने कहा कि वे ग्रामीण चिकित्सकों को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार से अपील करेंगे । वही प्रदेश अध्यक्ष श्रीनिवास सिंह ने कहा की ग्रामीण चिकित्सक कि गांव में बहुत जरुरत है । आज प्रदेश में एमबीबीएस चिकित्सकों की संख्या में भारी कमी है जिस कमी को ग्रामीण चिकित्सकों  द्वारा पूरी होती है । ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य कार्यकर्ता तो कार्य कर रहे थे समाज एवं सरकार के नजर में अवैध कहे जा रहे थे लेकिन जदयू चिकित्सा सेवा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरिसिंह ने अपने प्रयास से बिहार सरकार द्वारा ग्रामीण चिकित्सकों को  प्रशिक्षण दिलाकर एक बहुत सराहनीय कार्य किया है   । अब इन प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों को विभिन्न योजनाओ और हेल्थ सेवाओं में नौकरी दिलाने की जरुरत है  जिससे सरकारी स्वास्थ्य सेवा सुदृढ हो सके।
वही मंकेश कुमार ने सभी उपस्थित ग्रामीण चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा यह सम्मेलन ऐतिहासिक है।मौके पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य पवन सिंह खुर्शीद आलम बेगूसराय जिला अध्यक्ष कार्यकारिणी सदस्य श्याम पोद्दार ,लोजपा जिला अध्यक्ष मोहम्मद मासूम ,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष कंचन पटेल, रंजीत शर्मा, सदर प्रखंड अध्यक्ष पंकज पटेल ,अनिल कुमार , अलौली प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल हाशमी ,गोगरी प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार ,बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार, मानसी प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार परबत्ता से मदन मोहन शर्मा, चौथम प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार एवं मौके पर हजारों की संख्या में ग्रामीण चिकित्सक उपस्थित थे।

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close