KHAGARIA / युवाशक्ति के जिलाध्यक्ष के प्रयास से बलैठा गांव बचाव हेतु चार करोड़ की निविदा स्वीकृति मिली… वर्तमान जिलाधिकारी के कंधें पर इसे साकार करने की जिम्मेवारी है- चंदन कुमार सिंह
KHAGARIA / युवाशक्ति के जिलाध्यक्ष के प्रयास से बलैठा गांव बचाव हेतु चार करोड़ की निविदा स्वीकृति मिली… वर्तमान जिलाधिकारी के कंधें पर इसे साकार करने की जिम्मेवारी है- चंदन कुमार सिंह…खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ बेलदौर प्रखंडन्तर्गत दिसंबर 2019 से ही बलैठा गांव की कोसी और बागमती की तेज कटाव से अस्तित्व खतरे में पड़ गया था।
मालूम हो कि लगातार युवाशक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह कीे अगुवाई में स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जिला प्रशासन एवं जिला जल संसाधन विभाग पर दबाव बनाया जा रहा था। युवा शक्ति ने ठाना था जब तक कटाव निरोधक कार्य प्रारंभ नहीं हो जाता तब तक चैन की नींद नहीं सोएंगे। उसी संकल्प के साथ जिला स्तर से लेकर जल संसाधन मंत्रालय तक विभिन्न स्रोत से पहल किया गया। यहां तक कि तत्कालीन जिला पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार द्वारा तेलिहार कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपा गया था। सार्थक पहल का यह परिणाम हुआ कि जल संसाधन विभाग द्वारा बलैठा ग्राम के बचाव हेतु 4 करोड़ की निविदा निकालने की स्वीकृति मिल गई । इतना ही नहीं इस कार्य को 15 मई 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा इस कार्य के लिए चंदन सिंह ने तत्कालीन जिला पदाधिकारी एवं जल संसाधन विभाग को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के सार्थक पहल से आम आदमी का जिला प्रशासन पर भरोसा बढ़ता है । इस पुनीत कार्य के लिए बलैठावासी प्रशासन का सदा आभारी रहेंगे।उन्होंने वर्तमान जिला पदाधिकारी से मांग कि है कि तत्कालीन जिलाधिकारी महोदय के प्रयास से यह कार्य यहां तक पहुंच चुका है, अब वर्तमान जिलाधिकारी महोदय के कंधें पर इसे सरजमीं पर साकार करने की जिम्मेवारी है।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक