KHAGARIA/  डीएम आलोक रंजन घोष ने धान अधिप्राप्ति लक्ष्य की समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य हासिल करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया… पैक्स और बिचौलियों की अगर संलिप्ता सामने आती है,  तो प्राथमिकी दर्ज करते हुये कार्रवाई करें-डीएम

KHAGARIA/  डीएम आलोक रंजन घोष ने धान अधिप्राप्ति लक्ष्य की समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य हासिल करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया… पैक्स और बिचौलियों की अगर संलिप्ता सामने आती है,  तो प्राथमिकी दर्ज करते हुये कार्रवाई करें-डीएम …खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज बुधवार 4 फरवरी 2020 को धान अधिप्राप्ति से संबंधित बैठक का आयोजन जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में हुआ । धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी खफा दिखे। समीक्षा के क्रम जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि 30 हजार लक्ष्य के विरूद्ध 5030.86एम.टी. धान की खरीदारी हुई जो लगभग लक्ष्य के 17 प्रतिशत है। उनके द्वारा बताया गया कि अभी तक 673 किसानों से खरीदारी हुई है जिनमें से 528 किसानों को भुगतान किया गया है। लक्ष्य को पिछड़ते देख डीएम ने सख्त लहजे में जिला सहकारिता पदाधिकारी को कहा कि हर हाल में सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूरा करें। पैक्स और बिचौलियों की अगर संलिप्ता सामने आती है तो प्राथमिकी दर्ज करते हुये कार्रवाई करने का निर्देश दिया और डीएम ने कहा कि धान अधिप्राप्ति के लिए की गई तमाम कवायदों के बावजूद भी लक्ष्य पूरा  नहीं होना घोर लापरवाही है। उन्होनें जिला सहकारिता पदाधिकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जो चयनित पैक्स धान की खरीदारी नहीं किये हैं तथा वैसे 53 पैक्स जिन्होनें धान खरीदारी में अभिरूची नहीं दिखाई है उनके विरूद्ध कार्रवाई करें। समीक्ष के क्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि जिले में आनलाईन पंजीकृत किसानों की संख्या 2003 और चयनित पैक्सों की संख्या-ं76 है। जिसमें 50 पैक्सों द्वारा धान की खरीदारी नहीं की गई है। वहीं उन्होनें बताया कि अभी तक 25 लाॅट सी.एम.आर(चावल) बिहार राज्य खाद्य निगम को प्राप्त हुई है।
डीएम ने कहा कि लक्ष्य के मुताबिक धान की खरीदारी नहीं हुई है। उन्होनें किसानों को धान अधिप्राप्ति का लाभ मिल सके इसके लिए उन्होनें सभी बी.सी.ओ एवं पैक्सों को निर्देश दिया कि तत्परता के साथ कार्य करें
ताकि शत-ंप्रतिशत धान की खरीदारी का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। उन्होनें सी.एम. आर(चावल) में तेजी लाने के लिये सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी संबंधित पदाधिकारी पैक्सों, मिलरों, सी.एम.आर(चावल) केन्द्रों का भैतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उन्होनें कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही पर संबंधित पदाधिकारी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। वहीं मौके पर उप विकास आयुक्त राम निरंजन सिंह, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ब्रजकिशोर चौधरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी आदित्य कुमार पियूष, जिला सहकारिता पदाधिकारी संजय कुमार मंडल के साथ-ंसाथ जनसम्पर्क के अभिजीत आनंद मौजूद थे।

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close