KHAGARIA : B.Ed.के नियमित छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं दिए जाने का मामला DM कार्यालय की चौखट पर पहुंचा…आखिर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सरकार के नियमों की अवहेलना क्यों और कबतक करते रहेंगे ?
KHAGARIA : B.Ed.के नियमित छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं दिए जाने का मामला DM कार्यालय की चौखट पर पहुंचा…
आखिर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सरकार के नियमों की अवहेलना क्यों और कबतक करते रहेंगे ? खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार आज गुरुवार 20 फरवरी 2020 को राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी खगडि़या कार्यालय को लिखित आवेदन देकर छात्रवृति उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है।
मालूम हो कि उक्त टीचर ट्रेनिंग काॅलेज में नियमित छात्र-छात्राएं बी.एड कोर्स हेतु सत्र 2017-19 में विधिवत् नामांकित हैं, पीडि़त विधार्थियों ने आवेदनपत्र में लिखा है कि सत्र 2018-19 के लिए संबंधित विभाग में छात्रवृत्ति के लिए वे आवेदन समर्पित कर चुके हैं। लेकिन बिहार शिक्षा परियोजना विभाग, खगडि़या कार्यालय में पदस्थापित कर्मचारी द्वारा छात्र-छात्राओं को लगातार गुमराह किया जाता रहा है अब यह संदेह पैदा हो रहा है कि विभाग को सुविधा शुल्क बटोरने की लालसा है।
डीएम खगडि़या कार्यालय में समर्पित आवेदनपत्र में राजीव कुमार, रमेश कुमार, धीरज कुमार, करण कुमार, नीतीश कुमार, मनीष कुमार, रुपा कुमारी, आलोक कुमार के नाम शामिल हैं। इस आवेदनपत्र की प्रतिलिपि सूचनार्थ जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय को भी प्रेषित की गई है।
अपना नाम नहीं उजागर करने की शत्र्त पर पीडि़त छात्र-छात्राओं ने प्रेस को बताया कि इस लालफीताशाही के खिलाफ वे नवपदस्थापित जिलाधिकारी महोदय से संपर्क स्थापित कर विभाग की तमाम अनियमितताओं का पर्दाफाश करेंगे क्योंकि बेरोजगारी झेल रहे टीचर ट्रेनिंग के छात्र-छात्राओं के लिए एक एक रुपये का भी महत्त्व है। आखिर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सरकार के नियमों की अवहेलना क्यों और कबतक करते रहेंगे ?
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक