KHAGARIA : बिहार दिवस 2020 के अवसर पर कोशी एक्सप्रेस के सौजन्य से होगा स्मारिका का प्रकाशन… मुख्यमंत्री द्वारा उद्घोषित जनोपयोगी महत्त्वाकांक्षी योजनाओं व कार्यों पर आधारित सचित्र संग्रहणीय खगडि़या जिला स्मारिका प्रकाशित किया जाना पत्रकारिता जगत की अनुपम ऐतिहासिक भेंट होगी – अनिरुद्ध कुमार/डीएम
KHAGARIA : बिहार दिवस 2020 के अवसर पर कोशी एक्सप्रेस के सौजन्य से होगा स्मारिका का प्रकाशन…
मुख्यमंत्री द्वारा उद्घोषित जनोपयोगी महत्त्वाकांक्षी योजनाओं व कार्यों पर आधारित सचित्र संग्रहणीय खगडि़या जिला स्मारिका प्रकाशित किया जाना पत्रकारिता जगत की अनुपम ऐतिहासिक भेंट होगी – अनिरुद्ध कुमार/डीएम…
खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ सोमवार 10 फरवरी 2020 को समाहरणालय स्थित डीएम प्रकोष्ठ में जिलाधिकारी श्री अनिरुद्ध कुमार के करकमलों में प्रेस एसो0 ऑफ बिहार के 74 वर्षीय अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर ने बिहार दिवस के अवसर पर कोशी एक्सप्रेस न्युज वीकली द्वारा मल्टीकलर-संग्रहणीय खगडि़या जिला स्मारिका प्रकाशन के संदर्भ में लिखित पत्र सौंप कर अवगत कराया।
मालूम हो कि समर्पित पत्र के आलोक में डीएम श्री अनिरुद्ध कुमार ने इस लेखकीय कार्य की प्रशंसस करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा उद्घोषित जनोपयोगी महत्त्वाकांक्षी योजनाओं व कार्यों में जल जीवन हरियाली, सात निश्चय, हर घर जल नल , शराबबंदी, बेटी पढ़ाओं-बेटी बचाओ एवं अन्य दूरगामी संकल्प प्रदेश हित में साकार हुए हैं, जिसे उक्त प्रकाश्य स्मारिका में शामिल किया जाना पत्रकारिता जगत की अनुपम ऐतिहासिक भेंट होगी।
विदित हो कि डीएम महोदय को समर्पित पत्र में कोशी एक्सप्रेस न्युज वीकली के युवा संपादक पुरुषोत्तम कुमार ने लिखा है कि प्रकाश्य खगडि़या जिला स्मारिका में पंचायती राज विभाग, कृषि, शिक्षा, परिवहन, मद्य निषेध, निबंधन, आपूर्ति , मत्स्य, वन, स्वास्थ्य, प्रखंडों, अंचलों, लोक शिकायत निवारण, आपदा, बाल विकास परियोजना सहित अन्य विभागेां से प्राप्त प्रामाणिक सूचनाओं पर आधारित अद्भूत सचित्र आलेखों का संकलन जारी है। इसके अलावे जिले में पुलिस विभाग की कामयाबियों पर तथ्यात्मक सचित्र संदशों का जनहित में प्रकाशन किया जाना है।
अन्त में उक्त पत्र के माध्यम से इस चुनौती पूर्ण लेखकीय कार्य की सफलता के लिए सभी प्रबुद्ध संबंधित अधिकारियों, सजग जनप्रतिनिधियों एवं अमन पसन्द जिले के नागरिकों से नैकित सहयोग और समुचित मार्ग दर्शन की विनम्र कामना की गई है ।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक